खरसिया। नगर के जे.के. मल्टिप्लेक्स के सामने बीती 20 अक्टूबर 2025 की रात्रि लगभग 10 बजे एक मारपीट और गाली-गलौज की गंभीर घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जे.के. मल्टिप्लेक्स में रोजी-मजदूरी करने वाले एक श्रमिक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने कार्यस्थल के समीप मौजूद था, तभी शराब के नशे में धुत 3 से 4 युवकों ने उसके साथ मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और बेल्ट, कड़ा तथा हाथ-मुक्के से हमला कर दिया।
पीड़ित के अनुसार, जब उसने विरोध किया तो हमलावर और अधिक उग्र हो गए। इस दौरान उसके साथ मौजूद साथी सुनील एवं प्रकाश राठौर ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी अश्लील गालियां दी गईं और बेल्ट व कड़ा से मारपीट की गई, जिससे दोनों को चोटें आईं।
घटना के समय बिन्नी सलूजा ने भी स्थिति संभालने की कोशिश की, परंतु आरोपियों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि घटना पूरी तरह अकारण उत्पन्न विवाद का परिणाम है। उन्होंने बताया कि वे केवल अपना काम कर घर लौट रहे थे, तभी नशे में धुत युवकों ने यह हमला कर दिया।
पीड़ित ने खरसिया चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है —
“जैसा बताया है, वैसा ही रिपोर्ट लिखा गया है। अब मैं उचित कार्यवाही चाहते हैं ताकि ऐसे उपद्रवी तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके।”
खरसिया पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
इस घटना से स्थानीय और जे.के. मल्टिप्लेक्स क्षेत्र में आक्रोश और असुरक्षा की भावना देखी जा रही है। नागरिकों ने प्रशासन से रात्रि समय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।




