

रायगढ़।दिनांक 06/02/2022 के दोपहर पुलिस चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक कबीर चौक एसबीआई बैंक के सामने लोहे का धारदार हथियार को लेकर घुम रहा है । सूचना की तस्दीकी के लिये चौकी प्रभारी द्वारा चौकी से सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार परिहार के साथ हमराह स्टाफ कबीर चौंक भेजा गया । स्टाफ द्वारा एसबीआई बैंक के सामने संदिग्ध युवक को सुरक्षापूर्वक एक धारधार चाकू के साथ हिरासत में लिया गया ।
आरोपी युवक अपना नाम झसकेतन साह उर्फ यश पिता वेणुधर साह उम्र 21 वर्ष निवासी गुछमल्दा बारागढ़ अम्बाभाना, ओडिशा का रहने वाला बताया जिसे चौकी लाया गया । आरोपी झसकेतन साह उर्फ यश चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।
आरोपी युवक अपना नाम झसकेतन साह उर्फ यश पिता वेणुधर साह उम्र 21 वर्ष निवासी गुछमल्दा बारागढ़ अम्बाभाना, ओडिशा का रहने वाला बताया जिसे चौकी लाया गया । आरोपी झसकेतन साह उर्फ यश चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।




