रायगढ़। जिले में राजस्व प्रशासन को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर 169 पटवारियों का एक साथ तबादला किया गया है। स्थानांतरण के आदेश 9 अप्रैल को जारी करते हुए सभी पटवारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर 11 अप्रैल को नए प्रभार वाले हल्कों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए।
इस व्यापक फेरबदल में रायगढ़ अनुभाग में सर्वाधिक 70 पटवारियों का तबादला हुआ है। इसके अलावा खरसिया में 24, लैलूंगा में 25, धरमजयगढ़ में 14 और घरघोड़ा में 36 पटवारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। सभी स्थानांतरण आदेश संबंधित अनुभागीय अधिकारियों द्वारा जारी किए गए हैं।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस स्थानांतरण का उद्देश्य राजस्व कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और गति लाना है। कलेक्टर श्री गोयल का मानना है कि इससे प्रशासनिक प्रणाली को मजबूती मिलेगी और आम नागरिकों को राजस्व सेवाएं अधिक प्रभावी ढंग से मिल सकेंगी।
नए कार्यस्थलों पर 11 अप्रैल से सभी पटवारी कार्यभार संभाल चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस व्यापक प्रशासनिक कदम से जिले के राजस्व प्रबंधन में नई ऊर्जा का संचार होगा और लोकहित के कार्य अधिक कुशलता से संपन्न होंगे।




