खरसियाछत्तीसगढ़विविध खबरें
खरसिया बंद का समर्थन: व्यापारी संघ की अपील
मुकेश मित्तल@ खरसिया: कांग्रेस पार्टी द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर आह्वान किए गए प्रदेश बंद के संदर्भ में खरसिया व्यापारी संघ ने समर्थन का निर्णय लिया है।
संघ के अनुसार, हालांकि प्रदेश चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने बंद का समर्थन नहीं किया है, फिर भी क्षेत्र की कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए खरसिया व्यापारी संघ ने बंद में पूर्ण सहयोग देने का निर्णय लिया है।
संघ ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे इस बंद का समर्थन करें और खरसिया व्यापारी संघ को सहयोग प्रदान करें।
संरक्षक: राजेश अग्रवाल दवाई
अध्यक्ष: मुकेश मित्तल
सचिव: राजेंद्र नूतन