खरसियाछत्तीसगढ़विविध खबरें
ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं…

खरसिया।देशभर में प्रेम,शांति और सौहार्द का संदेश देने वाला पावन पर्व ईद-उल-फितर सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आए। इस विशेष अवसर पर द देहाती डॉट कॉम परिवार सभी देश, प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद देता है।
ईद का यह पावन पर्व हमें आपसी भाई-चारे, दया और प्रेम की सीख देता है। रोज़ों की इबादत और संयम के बाद मनाई जाने वाली यह खुशी,पूरे समाज में सौहार्द और एकता की भावना को और मजबूत करती है।

द देहाती डॉट कॉम परिवार की ओर से सभी देश प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं!
“ईद मुबारक!”