सराई चिरान से भरी सफारी दुर्घटनाग्रस्त CG 11 CA 1000…
सफारी चिरान विभाग के कब्जे में….
वाहन स्वामी की खोज खबर मे जुटा वन विभाग खरसिया ….
अल सुबह वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्यारेलाल सिदार को टेलीफोनीक जानकारी आया कि खरसिया वन क्षेत्र के ग्राम करपीपाली के पास एक वाहन CG 11 CA 1000 दुर्घटनाग्रस्त हालात में सड़क के किनारे खड़ी हुई है जिसमें भारी मात्रा में अवैध सराई का चिराग लदा हुआ है।
उपरोक्त जानकारी मिलते ही खरसिया वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्यारेलाल दुर्घटनाग्रस्त वाहन ग्राम करपीपाली के पास पहुंचकर देखा कि वाहन में सराई के38नग चिरान से भरा हुआ है।
आस-पास वाहन मालिक और चालक न मिलने से आशंका हुआ कि अवैध तरीके से सराई चिरान का परिवहन किया जा रहा है।
वन विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात विधि सम्मत कार्यवाही हेतु वाहन मय चिरान को वन विभाग खरसिया अपने कब्जे में लेकर निस्तार डिपो मदनपुर ले जाकर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
जितने मुंह उतनी बात
वहीं आस-पास के ग्रामीणों में आपस में चर्चा करते दिखे सफारी वाहन के चालक
क्षमता से अधिक वजन, तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते सड़क पर बने पुल के डिवाइडर पर जा टकराया जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया परंतु यह स्पष्ट नहीं हो पाया की वाहन चालक का उपचार कहां और किसके द्वारा किया गया और वाहन का स्वामी कौन है?
बहरहाल वन विभाग खरसिया वाहन स्वामी और चालक के संबंध में पता तलाश किए जा रहा है ।