
रायगढ़. कापू थाने के थाना प्रभारी सहित 16 वर्दीधारी कोरोना की जद में आ गये है. वहां के एक सिपाही के 3 साल की बेटी सहित परिवार के 3 लोग कोरोना की चपेट में आ गये है जो फिलहाल होम आईसोलेशन में चले गये है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार कापू थाने में कोरोनाबम का विस्फोट हुआ है वहां एक ही थाने के 16 लोग कोरोना के चपेट में आ गये है. मामले में बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी पिछले एक सप्ताह से कोरोना के चपेट में आ चूके थे जिनकी रिर्पोट दो दिन पहले ही पॉजिटिव पाया आया. जबकि थाने के अनुसार कापू थाने के थाना प्रीाारी सहित वहां के 1 एएसआई 4 कॉस्टेबल, डायल 112 के 3 वाहन चालक सहित थाने के 16 वर्दीधार कोरोना के चपेट में आ गये है जिनको डॉक्टरो ने होम आईसोलेशन में भेज दिया है.
एक सिपाही की पत्नी सहित बेटी पर भी कोरोना के चपेट में
इस मामले में सबसे बडी बात यह है कि थाने के एक सिपाही और उसकी पत्नी सहित उसकी 3 साल की बेटी भी कोराना के चपेट में आ गई है इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. यही नही इस मामले मे सबसे गंभीर बात तो यह है कि थाने के 9 से अधिक स्टाप को कोरोना हो जाने से थाने की कार्य प्रणाली न गडबडा जाये. इसके अलावा कोरोना से प्रीाावित सिपाही कहां कहां गये है अथवा उनके सर्म्पक में आने कितने लोग आये होगे. इसे लेकर लोगो में एक डर का महौल निर्मीत हो गया है.




