
स्थानीय भूमि स्वामी को रोजगार नहीं दिया जा रहा है …

रायगढ़ जिला विकास खण्ड खरसिया के टेमटेमा में स्थित स्काई एलाइंस पावर प्राइवेट लिमिटेड की लापरवाही अब चरम पर पहुंच गई है। यह हमारी टीम आरोप नहीं लगा रहा है, स्थानीय युवक ने बताया कि स्थानीय मजदूरों, ठेकेदारों और कामगारों ने कंपनी के तानाशाही रवैए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पर्यावरण की उड़ाई जा रही धज्जियां! यह कंपनी खुलेआम पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। क्षेत्र में धूल, धुआं और जहरीले अपशिष्ट से आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है। न तो प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पालन किया जा रहा है और न ही आस-पास के ग्रामीणों की सेहत की परवाह की जा रही है।
स्थानीय मजदूरों के साथ अन्याय—शोषण की हदें पार! कामगारों और ठेकेदारों का आरोप है कि कंपनी मजदूरी से 12घंटे काम ले रहा है, समय पर चिकित्सीय सुविधाएं न करने और शोषण की नीति अपना रही है। कई मजदूरों को बिना किसी ठोस कारण के काम से निकाल दिया गया, तो कुछ को महीनों से वेतन नहीं मिला।
भड़क उठा गुस्सा, आंदोलन की चेतावनी! स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने कंपनी के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। मजदूरों का कहना है कि यदि जल्द ही हालात नहीं सुधरे तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
प्रशासन की चुप्पी और कंपनी की मनमानी के बीच क्षेत्र के लोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। सवाल उठता है—क्या प्रशासन उद्योगपतियों के दबाव में खामोश है? या फिर यह लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है?
कम्पनी प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए सम्पर्क किया मोबाइल की घंटी बजता रहा पर कोई जवाब नहीं मिला




