छत्तीसगढ़ के कुछ शहरों में आज सुबह से कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई जारी है। रायपुर, रायगढ़ में स्टील कारोबारी दोनों भाई अजय सिंघल और संजय सिंघल के घर इनकम टैक्स की टीम पहुंची है। इनके ऑफिस और घर में छापे की खबर मिल रही है।
बुधवार तड़के इनकम टैक्स की कई टीम इनके ऑफिस शंकर नगर में और घर खमारडीह पहुंची है। इसके साथ ही राइस मिल के कारोबार से जुड़े लोगों के यहां भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची है।
छापे पर बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर में आज इनकम टैक्स की रेड हुई है। इससे पहले भी प्रदेश में लगातार आईटी और ईडी की कार्यवाही होती रही है। चुनाव नजदीक आ रहा है और मैंने पहले ही बोला था कि ईडी के अधिकारी यहां परमानेंट आने लगे हैं। यहां तक कि अपने बच्चों का एडमिशन भी स्कूलों में करा दिए हैं। जब तक लोकसभा नहीं हो जाता ये लोग यहीं रहेंगे। अब आईटी वाले भी आ रहे हैं।