अपेक्स बैंक के अध्यक्ष का प्रथम जिले आगमन पर बरगढ मे भव्य स्वागत -सुखदेव डनसेना
अपेक्स बैंक अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर बरगढ मे भव्य स्वागत
सुकदेव डनसेना के अगुवाई में बैजनाथ चन्द्राकर का एक दिवसीय दौरे रायगढ़ जिले के बरगढ मे अपेक्स बैंक के कर्मचारियों एवं आदिम जन जाति सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किए
कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती देवी का पूजा अर्चना पण्डित रुपेन्द्र शर्मा के कर कमलो से किया गया
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस के भूपेश बघेल मुख्यमंत्री द्वारा धान खरीदी अच्छी तरह से करके छत्तीसगढ़ के किसान बहुत खुश हैं और रायगढ़ जिले के अपेक्स बैंक शाखा का दो तीन वर्षों के बीच खुद के भवन में संचालित करने के स्थिति मे होगा साथ में हर ब्रांच मे कैश काउंटर बढ़ाने का व्यवस्था एक सप्ताह के अंदर मे करने का आश्वासन दिये ,
शहीद नन्द कुमार पटेल के साथ किए काम और समय को याद करते हुए कहे कि उनके दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए उनके रीती-नीति के अनुरूप काम करेगे …
भाई उमेश पटेल भुपेश बघेल मुख्यमंत्री के मंत्रीमण्डल के जिम्मेदार मंत्री है… 2013में विवाह के उपरांत दुखों का पहाड़ टूटा पटेल परिवार जैसे तैसे खुद के साथ परिवार, विधान सभा क्षेत्र, पार्टी के जिम्मेदारी सम्हालते हुए पिता के नक्शे क़दम पर चल रहे विश्वास बनाए रखिएगा …
भूपेश बघेल सरकार को भी खरसिया विधान सभा क्षेत्र के विधायक की तरह लम्बे समय तक के लिए चुनते रहिएगा…
स्वागत करने के लिए क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि- सुकदेव डनसेना, अभय महांती, नेत्रानंद पटेल, रामदयाल राठिया, राधे राठिया, हीरा लाल सिदार, सरपंच सुमित राठिया, टीएस एस अध्यक्ष खोजराम राठिया, भगवान दास सिदार, किर्तन पटेल, धरम साहू, जितेन्द्र पटेल, बाबूलाल पटेल, नेतराम पटेल, बाबूलाल जायसवाल, टी एस एस प्रबंधक शिव डनसेना, तिहारू जायसवाल, गेदलाल श्रीवास, रामखिलावन राठौर, राधे झरिया, शेष जायसवाल, भोला जायसवाल, शंभू चौहान एवं सैकड़ो की संख्या में किसान, गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित …
AD