
खरसिया। शिक्षा का स्तर सुधारने के तमाम दावों के बावजूद खरसिया के बरगढ़ खोला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ गया है। हालात यह हैं कि विद्यालय में तीन शिक्षक पदस्थ होने के बावजूद ताला नहीं खुलता, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, विद्यालय बंद पड़ा है और शिक्षक नियमित रूप से उपस्थित नहीं होते। अभिभावकों ने कई बार शिक्षा विभाग से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
विद्यालय बंद होने के कारण क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे।
इस मामले में जब जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने जल्द जांच और कार्यवाही का आश्वासन दिया। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे को कब तक सुलझाता है और बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौटती है या नहीं।