अघरिया सदन रायगढ़ में अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय समिति के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला, कोषाध्यक्ष, महिला संयोजिका और युवा संयोजक पद हेतु नामांकन दाखिल किए गए।
अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति के विभिन्न पदों के लिए निर्धारित समय तक अध्यक्ष पद के लिए दीनदयाल पटेल,श्रीमती गेसमोती पटेल,श्रीमती उषा पटेल और लक्ष्मीनारायण चौधरी ने नामांकन फार्म जमा किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुष पद के लिए गोपाल नायक,हितेश पटेल,जयराम पटेल,प्रमोद पटेल और द्वारिका प्रसाद पटेल ने नामांकन फार्म जमा किया।वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला हेतु श्रीमती प्रेमशिला नायक और श्रीमती कमला पटेल ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
कोषाध्यक्ष हेतु एकमात्र दिनेश चौधरी, महिला संयोजिका हेतु एकमात्र श्रीमती तारेश्वरी नायक और युवा संयोजक हेतु एकमात्र विजय विकी पटेल ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
निर्वाचन अधिकारियों ने सभी 14 लोगों के नाम निर्देशन पत्रों की जांच की। सभी के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए।
नामांकन फार्म भरने के बाद उम्मीदवारों को आपस में सहमति बनाते हुए एक पद पर एक ही उम्मीदवार हो इस पर सामाजिक बंधुओं ने विचार विमर्श करने के लिए उनको एक जगह बैठकर विचार विमर्श करने करने के लिए समय दिया। विचार विमर्श के उपरांत नाम वापसी हेतु निर्धारित 03:00 बजे तक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला पद हेतु श्रीमती कमला पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुष पद में जयराम पटेल , हितेश पटेल , प्रमोद पटेल और गोपाल पटेल ने अपना नाम वापस ले लिया।
नाम वापसी के उपरांत अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती उषा पटेल, श्रीमती गेसमोती पटेल, दीनदयाल पटेल और लक्ष्मीनारायण चौधरी चार उम्मीदवार मैदान में हैं।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुष पद हेतु द्वारिका प्रसाद पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला हेतु श्रीमती प्रेमशिला नायक, कोषाध्यक्ष पद हेतु दिनेश चौधरी महिला संयोजिका हेतु श्रीमती तारेश्वरी नायक और युवा संयोजक हेतु श्री विजय विकी पटेल का नाम है। उक्त पांचों पद हेतु एकमात्र उम्मीदवार होने की वजह से चारों पद के लिए चुनाव की आवश्यकता नहीं है।
अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं। जिन्हें उनकी सहमति से समय से पूर्व 3.10 बजे चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया।
- श्रीमती उषा पटेल उगता सूरज
- श्रीमती गेसमोती पटेल ताला चाबी
- दीनदयाल पटेल त्रिशूल
- लक्ष्मीनारायण चौधरी शंख
समाज की एक नई सुबह का वादा:
आज की प्रक्रिया में जहां लोकतंत्र की गरिमा बरकरार रही, वहीं समाज के हर वर्ग ने अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। उम्मीदवारों के बीच सौहार्द और पारस्परिक सम्मान की भावना समाज की ताकत को उजागर करती है। यह कार्यक्रम समाज के उज्जवल भविष्य की नींव रखता है।
एक प्रेरणादायक दिन:
अघरिया समाज को यह अहसास कराया कि जब एकजुटता और समर्पण साथ हों, तो हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आगामी चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रोमांचक मुकाबले का इंतजार है,लेकिन यह सुनिश्चित है कि समाज को एक मजबूत और कुशल नेतृत्व प्राप्त होगा।