खरसियाछत्तीसगढ़

गांव गली मुहल्लों से लेकर शहर के चौक-चौराहे में यादगार रहा उमेश पटेल का जन्मदिन…

खरसिया, 26 नवंबर। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल का जन्मदिन पूरे क्षेत्र में धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। समर्थकों ने इस विशेष दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, और खरसिया शहर को शानदार अंदाज में सजाया गया। शहर की गलियों, सड़कों और चौराहों पर फ्लेक्स, बैनर और रंग-बिरंगे फूलों से माहौल पूरी तरह से उत्सवमय बन गया। इस खास दिन के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में उमेश पटेल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और जनता के साथ इस जश्न को साझा करते हुए उनके प्रति आभार और स्नेह व्यक्त किया।

समाज सेवा से जन्मदिन की शुरुआत
उमेश पटेल के जन्मोत्सव पर उनके समर्थकों ने इस विशेष दिन की शुरुआत समाजसेवा से की। मंगलवार की सुबह खरसिया के शासकीय अस्पताल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल वितरित कर आप नेता के लिए उनसे आशीर्वाद लिया। इस पहल के माध्यम से उन्होंने यह संदेश दिया कि जन्मदिन केवल निजी खुशी का दिन नहीं, बल्कि समाज सेवा और दूसरों की मदद का भी दिन होना चाहिए।

मदनपुर में उमड़ा जन सैलाब
उमेश पटेल के जन्मदिन के अवसर पर मदनपुर कांग्रेस कार्यालय में में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो क्षेत्रवासियों के लिए यादगार बन गया। जहां विधायक ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और युवा कांग्रेस टीम के साथ मिलकर केक काटा। इस अवसर पर सैकड़ों समर्थकों ने उमेश पटेल को फूल, माला और गुलदस्ते भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था, और हर कोई विधायक के साथ इस खास दिन को साझा करने के लिए मौजूद था। कार्यक्रम में आए हुए लोग सोशल मीडिया पर अपने जश्न के पल भी साझा कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान, खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ रायगढ़, बिलासपुर, अंबिकापुर और सक्ति जैसे दूरदराज के क्षेत्रों से आए समर्थकों ने भी इस खुशी में हिस्सा लिया और उमेश पटेल को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया।

भावनाओं का संगम
दोपहर के समय, उमेश पटेल का काफिला शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक पहुंचा, जहां उनके चाहने वाले पटाखे और फूल मालाओं के साथ उनका इंतजार कर रहे थे। मुन्ना चाय वाले ने चाय के कप थामे हुए थे, जो विधायक के आगमन का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही उमेश पटेल पहुंचे आतिशबाजी और फूल मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सर्वप्रथम विधायक ने श्रद्धा भाव से अपने पिता शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा पर माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एक बुजुर्ग मां ने उमेश पटेल को गले लगाकर आशीर्वाद दिया और विधायक ने भी उन्हें बेटे की तरह सम्मान दिया जो इस पल को और भी भावुक बना गया। कार्यक्रम में विधायक के नाम के अक्षरों से सजे ढेर सारे केक रखे गए, जो उनके प्रति लोगों के प्रेम और उत्साह का प्रतीक थे। विधायक ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें अपने हाथों से केक खिलाया, जिससे बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। यह दृश्य समारोह में आनंद और उल्लास का संचार कर रहा था।

भव्य भंडारा का आयोजन


इस अवसर पर खरसिया कांग्रेस परिवार और नगर सरकार के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा और समस्त पार्षदगणों द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों समर्थकों ने मूंग, भात, कढ़ी, पचमेली सब्जी और भजिया का प्रसाद ग्रहण किया। विधायक उमेश पटेल ने भी अपने समर्थकों के साथ भोजन किया और सभी से आग्रह किया कि वे प्रसाद लेकर जाएं। समर्थकों के साथ वृद्धजन भी उमेश पटेल के साथ सेल्फी लेते हुए भोजन ग्रहण कर रहे थे।

ढोल ताशों और आतिशबाजी से उमेश पटेल का अभूतपूर्व स्वागत
कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा, प्रिंस सलूजा, राम शर्मा, अंकित अग्रवाल, ब्रजेश राठौर, विनय गोयल, कान्हा शर्मा और रजत शर्मा की टीम ने शहर के गंज चौक और गुरुद्वारा के पास विधायक का जन्मदिन धूमधाम से मनाने की व्यापक तैयारी की थी। रंग-बिरंगे गुब्बारों की छांव में बधाई संदेशों से सजे पोस्टरों ने हर कोने को जीवंत बना दिया। जैसे ही उमेश पटेल का आगमन हुआ, उनका स्वागत करने के लिए जोरदार आतिशबाजी और ढोल ताशों की गूंज से माहौल रोमांचित हो उठा। शर्मा परिवार की महिलाओं ने उमेश पटेल को तिलक करके उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उमेश पटेल ने केक काटकर इस खुशी को अपने समर्थकों के साथ साझा किया और सभी का दिल से धन्यवाद किया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी, जहाँ सभी ने मिलकर इस ऐतिहासिक पल को उमेश पटेल के साथ खुशी और उत्साह के साथ मनाया।

किरोड़ीमल नगर और चपले में धूम
किरोड़ीमल नगर के समर्थकों ने विधायक उमेश पटेल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर उमेश पटेल ने वहां उपस्थित नन्हे-मुन्ने बच्चों के हाथों से केक कटवाया और सभी को केक खिलाकर खुशी साझा की। बर्थडे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माता-बहनों सहित अन्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने उमेश पटेल को बारी-बारी से जन्मदिन की बधाई दी। इस खुशी के मौके पर उपस्थित सभी ने उमेश पटेल के साथ यादगार पल बिताने के लिए फोटो खिंचवाए, जो इस दिन को और भी खास बना गए। वहीं खरसिया-बायंग चौक चपले में भी क्षेत्र के कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने उमेश पटेल का काफिला रोककर उत्साहपूर्ण जन्मदिन मनाया।

दिव्यांग बच्चों के साथ खुशियां बांटी
विधायक उमेश पटेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर समाजसेवा का एक अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने रायगढ़ स्थित उम्मीद विद्यालय के सैकड़ों दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर इसे खास बनाया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी, जो बच्चों के लिए एक अभूतपूर्व अनुभव था। विधायक ने इस अनुभव को अपनी जिंदगी का सबसे यादगार पल बताया।यह कार्यक्रम युवा कांग्रेस नेता आकाश मिश्रा, राकेश पाण्डेय और आशीष जायसवाल की अगुवाई में आयोजित किया गया था।

नंदेली में जश्न का माहौल
गृह ग्राम नंदेली में उमेश पटेल के जन्मदिन के मौके पर सुबह से लेकर रात तक समर्थकों का तांता लगा रहा। रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, जांजगीर-चांपा, सक्ति और बिलासपुर जिले से आए सैकड़ों लोग गुलदस्ते और शुभकामनाओं के साथ नंदेली पहुंचे। नंदेली हाउस में केक काटने के बाद समर्थकों ने इस खास दिन को कैमरों में कैद किया। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, विक्की आहूजा, तारेन्द्र डनसेना, विकास पाण्डेय समेत सैकड़ों समर्थकों ने नंदेली पहुंचकर उमेश पटेल के साथ जन्मदिन की खुशी साझा की।

आपका स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, बेशुमार प्यार देने के लिए आभार – उमेश पटेल
उमेश पटेल ने इस अवसर पर अपने समर्थकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं आपके द्वारा दी गई शुभकामनाओं से अभिभूत हूं। खरसिया विधानसभा क्षेत्र, रायगढ़ जिला और प्रदेश भर से आए मित्रों और शुभचिंतकों का हृदय से धन्यवाद करता हूं। आपका स्नेह ही मेरी जीवन भर की पूंजी है।”

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!