
खरसिया।खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लोधिया बांगो वितरक नहर में एक अज्ञात युवती की तैरती लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने गुरुवार सुबह नहर में एक शव तैरता हुआ देखा जिसकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खरसिया पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल कर पहचान की कोशिश की, लेकिन अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है।
प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है, युवती शरीर में ऊपरी अंग वस्त्र के अलावा शरीर में अन्य कपड़ा नहीं है और पुलिस ने इसे लेकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने आस-पास के थानों में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट्स की जांच शुरू कर दी है ताकि मृतका की पहचान हो सके।
पुलिस ने इलाके के लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस युवती के बारे में कोई जानकारी हो तो 94791 93213 थाना खरसिया से संपर्क करें।




