आंध्र प्रदेश के ऐलुरु में रहस्यमय बीमारी से दहशत, अब तक 317 लोग बीमार, एक की मौत
एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी के कहर से जूझ रहा है, वहीं पिछले दो दिनों से आंध्र प्रदेश में फैली एक रहस्यमय बीमारी ने पूरे इलाके में लोगों के बीच दशहत का माहौल पैदा कर दिया है. आंध्र प्रदेश के ऐलुरू (Eluru) में फैल रही एक रहस्यमय बीमारी (Disease) से रविवार को एक व्यक्ति की मौत भी हो गई और लगभग 317 लोग बीमार हैं.
ऐलुरू शहर के विभिन्न हिस्सों में रह रहे लोगों को सर चकराना या बेहोशी जैसे लक्षणों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. पश्चिम गोदावरी जिले में चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 140 से अधिक रोगी उपचार के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, वहीं अन्य लोगों की हालत स्थिर है. अभी तक पता नहीं चल सका है कि बीमारी किस वजह से फैली है, जिसमें लोग अचानक से चक्कर आने के बाद बेहोश हो रहे हैं.
इस बीमारी से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत
ऐलुरु के सरकारी अस्पताल में इस बीमारी के चलते चिकित्सा के दौरान श्रीधर नामक 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिन्हें चक्कर आने और दौरे पड़ने के लक्षणों के बाद रविवार सुबह भर्ती कराया गया था. अधिकतर लोग कुछ ही मिनट में सही हो गए, लेकिन कम से कम सात लोगों को रविवार को बेहतर इलाज के लिए विजयवाड़ा भेजा गया.
इन बीमार लोगों के इलाज के लिए डॉक्टरों की स्पेशल टीम ऐलुरू पहुंच गई है और घर-घर जाकर पता लगा रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी हालात का जायजा लेने के लिए एलुरू पहुंचे थे. मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी भी आज ऐलुरु जाएंगे.
जानकारी मिली है कि पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, मगर उसके प्रदूषित होने की रिपोर्ट नहीं है. खून के नमूने भी भेजे गए, मगर कोई वायरल संक्रमण नहीं पाया गया. सभी पीडि़तों की कोरोना जांच भी निगेटिव आई है. बीमार लोग अचानक बेहोश हुए और उनके मुंह से झाग आने के साथ शरीर कांपने लगा. पीडित न तो आपस में रिश्तेदार हैं और न ही किसी एक कार्यक्रम में साथ में शामिल हुए थे. बहरहाल, डॉक्टर बीमारी का कारण पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.