छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल (भाजपा नेता) ने सुसाइड कर लिया है. उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया है पुलिस इसकी जांच करने में जुटी है.
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल (भाजपा नेता) ने सुसाइड कर लिया है. हालांकि इसके पीछे की क्या वजह थी ये सामने नहीं आ पाई है. उनका शव नैला रेलवे स्टेशन के पास मिला. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. बीजेपी नेता ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है.
भाजपा नेता की रेलवे ट्रैक पर लाश: शेखर चंदेल की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ हैं. बताया जा रहा हैं कि शेखर चंदेल अपने राइस मिल से रात साढ़े 08 बजे पैदल निकले थे. मोबाइल में चर्चा करते हुए जा रहे थे. जिसके बाद रात लगभग 10 बजे ट्रेन से युवक के कटने की सूचना मिली. शर्ट से मृतक की पहचान हो सकी. मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने में पुलिस जुट गई हैं.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष के छोटे भाई: शेखर चंदेल वर्तमान में स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त के पद पर थे. जिला पंचायत सदस्य के लिए भी चुनाव लड़ चुके हैं.शेखर चंदेल की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं. रात से ही जिला अस्पताल परिसर में लोगो का आना जाना शुरू हो गया हैं.