देश /विदेश

दिल्ली: पांच दिन में हर घंटे तीन इलाके बने कंटेनमेंट जोन, 376 इलाकों को किया गया सील

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे आने के बाद भले ही स्थिति को नियंत्रण में बताया जा रहा हो, लेकिन संक्रमण से जुड़े पहलुओं पर गौर करें तो स्थिति अलग ही दिखाई देती है. दिल्ली में संक्रमण दर कम हुई है लेकिन नए संक्रमित मरीज मिलने की वजह से रोजाना कंटेनमेंट जोन की बढ़ती संख्या में कमी नहीं आई है.

पांच दिन में हर घंटे दिल्ली के तीन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया
आलम यह है कि बीते पांच दिन में हर घंटे दिल्ली के तीन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इन इलाकों को सील करते हुए वहां सिविल एजेंसी के कर्मचारियों को तैनात किया है. साथ ही इन इलाकों में घर घर जाकर टीमों ने सर्वे भी किया है.

कंटेनमेंट जोन की संख्या में हुआ इजाफा
आंकड़ों के अनुसार बीते एक दिसंबर को दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 5669 थी जोकि पांच दिसंबर तक बढ़कर 6045 हो चुकी है. इन पांच दिन में 376 इलाकों को सील करते हुए कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. अगर हर घंटे की स्थिति पर गौर करें तो प्रति घंटे तीन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. पिछले तीन दिन में रोजाना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ी है.

पिछले हफ्ते क्या रही संक्रमण की दर?
दिल्ली में पिछले हफ्ते गुरुवार को संक्रमण की दर 4.96 प्रतिशत, शुक्रवार को यह 4.78 प्रतिशत और शनिवार को 4.2 प्रतिशत थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “मुझे खुशी है कि संक्रमण की तीसरी लहर कमजोर होती दिख रही है. दिल्ली ने कोरोना के खिलाफ बहुत कठिन लड़ाई लड़ी है.”

एक्टिव मरीज की संख्या और टेस्ट
सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि अभी 24 हज़ार 693 एक्टिव मरीज हैं यानी जिनका इलाज किया जा रहा है. संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5 लाख 92 हज़ार 250 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 73 हज़ार 536 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इस वक्त दिल्ली के अस्पतालों में 6 हज़ार 711 मरीज़ हैं.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!