कृषि कानून : ममता के मंत्री ने बंद किया राष्ट्रीय राजमार्ग, वैक्सीन ले जा रहे वाहन को करना पड़ा डायवर्ट
16 जनवरी से देश में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, जिसके मद्देनजर देश के विभिन्न शहरों में वैक्सीन पहुंचाई जा रही है। ऐसे में पश्चिम बंगाल में भी वैक्सीन भेजी जानी थी लेकिन कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग बंद था, जिसकी वजह से वैक्सीन ले जाने वाले विशेष वाहन को रोक दिया गया।
पश्चिम बंगाल में भी कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ममता बनर्जी की कैबिनेट में राज्यमंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी की अगुवाई में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया। इस कारण बर्धमान जिले में कोरोना की वैक्सीन ले जाने वाले विशेष वाहन को रोक दिया गया।
बर्धमान के पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखोपाध्याय ने कहा कि वैक्सीन ले जाने वाली इंसुलेटेड वैन को कोलकाता और नई दिल्ली को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने की वजह से एक गांव से पांच किलोमीटर की दूरी पर डायवर्ट किया गया था। कोलकाता में राज्य सरकार के वैक्सीन स्टोर से निकलने के बाद पूरवा बर्धमान जिला स्वास्थ्य कार्यालय में 31,500 वैक्सीन की खुराक दी गई।
इसके बाद वैक्सीन को बांकुड़ा और पुरुलिया में पहुंचाया जा रहा था लेकिन उससे पहले ही उसे रोक दिया गया। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने अपने राजनीतिक पाखंड के कारण आज कोरोनो वायरस वैक्सीन को अवरुद्ध कर दिया है। इस वजह से, वैक्सीन ले जाने वाले वाहन को मोड़ना पड़ा है। यदि किसी दुर्घटना या किसी अन्य कारण से वैक्सीन नष्ट हो गई तो कौन जिम्मेदार होगा?
मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने अपने राजनीतिक पाखंड के चलते आज #CoronaVaccine का भी रास्ता रोक दिया। इस कारण वैक्सीन ले जा रहे वाहन को अन्य रास्ते से भेजा गया। ये बहुमूल्य वैक्सीन किसी दुर्घटना में या फिर किसी अन्य कारण से ख़राब हो जाती, तो इसका जिम्मेदार कौन होता!
जरा शर्म करो! https://t.co/ROT7Yboqq5
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) January 13, 2021