देश /विदेश

कोरोना: अमेरिका-भारत सहित इन पांच देशों में वायरस के कारण हुई हैं सबसे ज्यादा मौतें

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कई कंपनियों द्वारा वैक्सीन बनाने को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच संक्रमण से पीड़ित मरीजों की मौत में इजाफा हो रहा है। पूरी दुनिया में वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 66,847,041 पर पहुंच चुकी है। वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका, ब्राजील और भारत हैं। मरीजों की मौत के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है। वहीं दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे पर भारत है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि किन देशों में कोविड-19 मृत्यु दर ज्यादा है-

अमेरिका- देश में महामारी के बाद से अब तक 14,355,366 मामले सामने आए हैं और 2,79,753 मरीजों की मौत हो चुकी है।
ब्राजील- इस लैटिन अमेरिकी देश में कोविड-19 के 1,75,964 मरीजों की मौत हुई है। वहीं देश में संक्रमितों की संख्या 6,533,968 है। यहां के राष्ट्रपति की महामारी से ठीक से न निपटने को लेकर काफी आलोचना हुई है।

भारत- भारत में वर्तमान में 96,08,211 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। जबकि 1,39,700 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश कोरोना के कारण होने वाली मौतों में तीसरे स्थान पर है।

मैक्सिको- अमेरिका के पड़ोसी देश मैक्सिको में कोविड-19 के कारण लगभग 1,08,863 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 1,156,770 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस का कहना है कि महामारी के कारण देश की हालत खराब है। उन्होंने यहां के नेताओं से कोरोना को गंभीरता से लेने और नागरिकों के लिए उदाहरण पेश करने का अनुरोध किया है।

ब्रिटेन- यहां 1,694,800 लोग वायरस से संक्रमित हैं जबकि 60,714 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां एक नया त्रि-स्तरीय सिस्टम 2 दिसंबर को राष्ट्रीय लॉकडाउन खत्म होने के बाद लागू हुआ है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!