
टंकेश्वर राठौर @मदनपुर। अजीबो गरीब खबर निकल कर आ रहा है खरसिया चौकी क्षेत्र के मदनपुर के प्रसिद्ध मदनेश्वर नाथ महादेव मंदिर के साथ क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसआई संजय नाग के चौकस पहरे के बावजूद भी उठाईगीरी की घटना सामने आई है।
मंदिर में जल अभिषेक के लिए रखा गया तांबे का बड़े लोटा दिनदहाड़े उठाईगीरी हो गया। इस पूरी घटना को मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार,एक 25-28 वर्षीय युवक पूजा करने के बहाने थैला लेकर मंदिर अन्दर आया और बड़े लोटा के जल से अभिषेक के बाद बचा हुआ पानी महादेव को चढ़ाने के पश्चात तांबे का बड़े लोटा उठाकर नौ-दो-ग्यारह हो गया।
मंदिर के प्रबंधकों द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह घटना सामने आई,जिसमें युवक साफ़ तौर पर बड़े लोटा को ले जाते देखा जा सकता है।
मंदिर के सेवक और श्रद्धालु इस घटना से बेहद आहत हैं। उन्होंने उस युवक से अपील की है कि वह तांबे का बड़े लोटा लौटाकर अपनी गलती सुधार ले, क्योंकि यह लोटा महादेव के अभिषेक के लिए इस्तेमाल होता था।
मंदिर प्रबंधन ने स्थानीय प्रशासन से भी इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।




