छत्तीसगढ़रायगढ़

अभा अघरिया समाज केंद्रीय समिति प्रशिक्षण रामझरना में सम्पन्न

केंद्रीय पदाधिकारीगण गांव क्षेत्रीय इकाई में सामाजिक जागृति लाएं – -भुवनेश्वर पटेल

दुलेन्द्र पटेल@रायगढ़ । अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ के पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 3 जनवरी को रामझरना में केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल के नेतृत्व में केंद्रीय पदाधिकारियों को अघरिया सामाज का इतिहास, संविधान,संस्कृति परंपरा,सुदृठता अन्य विकास कार्य गतिविधियों के सम्बंध में चर्चा परिचर्चा कर ग्राम,परिक्षेत्र,क्षेत्र इकाई व केन्द्र में सामाजिक जागृति हेतु प्रोत्साहित किया गया।


सर्वप्रथम सभी सामाजिक बन्धुओ को सेनेटाइज मास्क प्रदाय कर इष्टदेव श्री कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया गया।

केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने केंद्रीय पदाधिकारियों को नव वर्ष की बधाई देते कहाकि कोरोना बचाव के निर्देशों का पालन करते गांव क्षेत्रीय इकाई में सामाजिक जागृति लाएं।आप सबकी समर्पित जन सहयोग से ही अघरिया धाम भव्य निर्माण की परिकल्पना साकार होगा। सामाजिक संविधान को आत्मसात करते अपने पद कर्तव्यों का कुशल निर्वहन करें।सामाजिक संगठन सुदृठता,विकास कार्यो में योगदान निभावें।

केंद्रीय महासचिव दीनदयाल पटेल ने अघरिया समाज के कोरोना योद्धाओं के उत्कृष्ट कार्यो की प्रशंसा करते प्रोत्साहित किए। कुछ सामाजिक बन्धुओ द्वारा अंतरजाति व सगोत्री विवाह की निंदा करते सामाजिक नियमावली आचारसंहिता का पालन करते समाज का सर्वांगीण विकास करने का आव्हान किया गया।

प्रवक्ता दिनेश चौधरी ने केंद्रीय पदाधिकारियो को अपने दायित्व को जमीनी स्तर पर सक्रियता के साथ निर्वाहन करने उत्साहित किए। ग्रामीण व क्षेत्रीय संगठन में सामाजिक जागृति हेतु केंद्रीय टीम गांवो में बैठक कर आर्थिक सुदृठता, सामाजिक गतिविधियो में बच्चे,युवाओ,महिलाओ को शामिल कराए जिससे लोगो मे सांस्कारिक सामाजिक उत्साह का संचार होगा।उन्होंने हमारी संस्कृति हमारा परंपरा पुस्तक प्रकाशन कराने प्रस्ताव रखा गया।

पूर्व विधायक व संयोजक त्रिलोचन पटेल ने सामाजिक निर्माण कार्यो में तन मन धन से समर्पित होकर दान सहयोग करने का अपील करते कहाकि हमारे समाज के किसान,व्यवसायी,राजनेता,शासकीय कर्मचारी बन्धुओ सकारात्मक सोच के साथ सामाजिक विकास में सराहनीय योगदान देवें।केंद्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल ने बताया कि 50 संरक्षक सदस्यता ग्रहण कराने वाले केंद्रीय पदाधिकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।विमला पटेल,नरेश्वर पटेल,पुरुषोत्तम पटेल ने सामाजिक संविधान,पितृ पुरुष,युवा महिलाओं के समाज मे सहभागिता पर सम्बोधन दिया।

प्रशिक्षण में केन्द्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल,संयोजक त्रिलोचन पटेल,महासचिव दीनदयाल पटेल,वरिष्ट उपाध्यक्ष द्वारिका पटेल,प्रवक्ता दिनेश चौधरी,नरेश्वर पटेल,विमला पटेल,कमला पटेल,ओमकुमारी पटेल,पीताम्बर पटेल,पदुम पटेल,मुरलीधर पटेल,हरिशंकर पटेल,पुरषोत्तम पटेल,सुन्दरमणि पटेल,देवेन्द पटेल,रूपानन्द पटेल,सेटराम पटेल,अविनाश पटेल,धनन्जय पटेल,प्रेमशंकर चौधरी,भुवन पटेल,डॉ सूरज पटेल,ज्योति लाल पटेल,अवध पटेल,टीकाराम पटेल,लक्ष्मीकांत पटेल,गोकुल चौधरी,भुवनेश्वर नायक, रामलाल नायक,दुर्गा पटेल,कामता पटेल,घनश्याम पटेल,प्रमोद पटेल,अवतार पटेल,भोजराज पटेल,संदीप चौधरी अन्य सामाजिक बन्धुओ की उपस्थिति रही।उक्त जानकारी केंद्रीय मीडिया प्रभारी दुलेन्द्र पटेल द्वारा दी गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!