
कोरबा पुलिस द्वारा तांबा चोरों पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के
परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक खोमनलाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत तांबा चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतुआदेशित किया गया है, जो दिनांक 07/07/2021 को एसईसीएल कुसमुण्डा परियोजना के सुरक्षा प्रहरी अमरेश कुमार सिंह के द्वारा लिखित में आवेदन दिया गया कि किसी अज्ञात चोरों के द्वारा रात्रि के वक्त मशीन से तांबा तार को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है, कि लिखित आवेदन पर कार्यवाही करते हुये चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवल साव के नेतृत्व में चौकी सर्वमंगला पुलिस टीम के द्वारा सर्वमंगला मंदिर के आगे जोड़ापूल पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई पूछताछ करने पर अपना नाम राजेश यादव पिता संतोष यादव उम्र 35वर्ष निवासी- गेवराबस्ती कुसमुण्डा का होना बताया जिससे चोरी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने ससुर संतोष कुमार केंवट के साथ मिलकर एसईसीएल खदान कुसमुण्डा से तांबा चोरी करना बताया जिस पर आरोपी केमेमोरेण्डम कथन के आधार झाड़ी में छिपाये हुये प्लास्टिक बोरी में तांबा वजनी39.850 कि.ग्रा. कीमती 52000/-रूपये को बरामद कर पूछताछ करने पर अपने ससुर संतोष कुमार केंवट के साथ मिलकर चोरी करना बताया। उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से तांबा वजनी 39.850 कि.ग्रा. कीमती 52000/- रूपये हेक्साब्लेड व प्लास को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक पर भेजा गया है। चौकी सर्वमंगला क्षेत्रांतर्गतलगातार तांबा, डीजल, कबाड़ चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरी. नवल साव, प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक, लक्ष्मीप्रसाद रात्रे, आरक्षक रामविलास चौहान, सत्यप्रकाश राठौर, पवन सिंह, प्रांजल तिवारी, लक्ष्मीनारायण बघेल, अजय महिलांगे सैनिक सुखनंदनटंडन व थाना कुसमुण्डा के आरक्षक संजय तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण
01. राजेश यादव पिता संतोष यादव उम्र 35वर्ष निवासी- गेवराबस्ती बरपाली मोहल्ला थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा
02. संतोष कुमार केंवट पिता बाबूलाल केंवट उम्र 52वर्ष निवासी- गेवराबस्ती बरपाली मोहल्ला थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा




