रायगढ़।राज्य शासन ने स्कूलों में शाला प्रबंधन व विकास समिति के गठन के निर्देश जारी किए हैं। शासन के निर्देशानुसार प्रभारी जिले के मंत्रियों से अध्यक्ष मनोनित कराते हुए उनके द्वारा अनुमोदित नाम के आधार पर शाला एवं विकास समिति के गठन की कार्यवाही की गई। रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री ने खरसिया विकास खण्ड के नवीन शाला प्रबंध समिति व विकास समिति गठन किए हैं।
प्राथमिक शाला आदर्श खरसिया,प्राथमिक शाला हरिजन मुहल्ला, प्राथमिक शाला नवीन खरसिया, प्राथमिक शाला ठाकुर दिया, प्राथमिक शाला गंज पीछे खरसिया, प्राथमिक शाला बालक हमलापारा, प्राथमिक शाला तुर्रीभाठा, प्राथमिक शाला औरदा, प्राथमिक शाला भांटापारा औरदा, प्राथमिक शाला चारभांठा, प्राथमिक शाला बोतल्दा, प्राथमिक शाला चंदन डोंगरी,प्राथमिक शाला खोरसीपाली, प्राथमिक शाला बालक मदनपुर,प्राथमिक शाला केनाभांठा, प्राथमिक शाला राजीव नगर ठुसेकेला, प्राथमिक शाला बांसमुडा, प्राथमिक शाला भेडवाडीह, प्राथमिक शाला बाम्हनपाली, प्राथमिक शाला अंजोरीपाली, प्राथमिक शाला कोडाभांठा गीधा, प्राथमिक शाला आड़ाझर, प्राथमिक शाला भाटापारा भैनापारा,प्राथमिक शाला कलमी, प्राथमिक शाला नावाडीह भेलवाडीह, प्राथमिक शाला इंदिरा आवास मौहापाली, प्राथमिक शाला सड़क पारा छोटे मुड़पार, प्राथमिक शाला हरि मो अंजोरीपाली, प्राथमिक शाला भैनापारा, प्राथमिक शाला ठुसेकेला, प्राथमिक शाला जामझोर, प्राथमिक शाला छोटे मुड़पार, प्राथमिक शाला तेलीकोट प्राथमिक शाला रानीसागर प्राथमिक शाला मौहापाली प्राथमिक शाला सोनबरसा प्राथमिक शाला गीधा प्राथमिक शाला बगदेवा प्राथमिक शाला तिऊर प्राथमिक शाला खड़ियापारा तिऊर, प्राथमिक शाला ढिमनी प्राथमिक शाला लोधिया प्राथमिक शाला परसापाली प्राथमिक शाला बरगढ़,प्राथमिक शाला पलगड़ा, प्राथमिक शाला कर्रानारा, प्राथमिक शाला सरवानी, प्राथमिक शाला धांगरपारा सरवानी, प्राथमिक शाला पतरापाली प्राथमिक शाला उल्दा प्राथमिक शाला छोटे देवगांव प्राथमिक शाला आमाडोल प्राथमिक शाला परसकोल प्राथमिक शाला तेलीपारा परसकोल प्राथमिक शाला भदरीपाली प्राथमिक शाला सूती प्राथमिक शाला बागबुड़वा, प्राथमिक शाला आदिवासी मोहल्ला सरवानी कन्या आश्रम परसकोल प्राथमिक शाला घाघरा प्राथमिक शाला मकरी प्राथमिक शाला गोपी महका प्राथमिक शाला डूमरभांठा प्राथमिक शाला हलहुली प्राथमिक शाला पुरैना प्राथमिक शाला चारपारा प्राथमिक शाला बड़े देवगांव, उरांवपारा बड़े देवगांव प्राथमिक शाला गोंड बोरदी प्राथमिक शाला गाड़ाबोरदी प्राथमिक शाला कलमी पाठ प्राथमिक शाला झाराडीह प्राथमिक शाला बकेली, इंदिरा आवास तुरेकेला प्राथमिक शाला तुरेकेला प्राथमिक शाला धांगरपारा तुरेकेला प्राथमिक शाला नवापारा प्राथमिक शाला भागोडीह प्राथमिक शाला बर्रा प्राथमिक शाला रावनभांठा प्राथमिक शाला चिताकठर्रा प्राथमिक शाला नगोई प्राथमिक शाला डीपापारा नगोई प्राथमिक शाला करूवा डीह प्राथमिक शाला कुरु प्राथमिक शाला काफरमार प्राथमिक शाला दर्रीपारा प्राथमिक शाला जोबी प्राथमिक शाला बगझर प्राथमिक शाला खम्हार प्राथमिक शाला खडगांव प्राथमिक शाला मीन गांव प्राथमिक शाला मिनगी प्राथमिक शाला कटौद प्राथमिक शाला कोसमपाली प्राथमिक शाला केवाली प्राथमिक शाला गोरपार प्राथमिक शाला कसाईपाली प्राथमिक शाला सजापाली प्राथमिक शाला फरकनारा प्राथमिक शाला छोटे पंडरमुडा प्राथमिक शाला छिरपानी प्राथमिक शाला आगासमार प्राथमिक शाला डोमनारा प्राथमिक शाला डुमनारा कालरी प्राथमिक शाला डेराडीह प्राथमिक शाला तुमीडीह प्राथमिक शाला नंदगांव प्राथमिक शाला कोठी कुंडा प्राथमिक शाला गाड़ापाली प्राथमिक शाला टाडापारा प्राथमिक शाला पुछियापाली प्राथमिक शाला चोढ़ा प्राथमिक शाला नवागांव प्राथमिक शाला बनीपाथर प्राथमिक शाला गुरदा प्राथमिक शाला राजघट्टा प्राथमिक शाला पामगढ़ प्राथमिक शाला भालू नारा प्राथमिक शाला देहजरी प्राथमिक शाला नौरंगपुर प्राथमिक शाला बरभौना प्राथमिक शाला कुकरी चोली प्राथमिक शाला तेंदुमुड़ी प्राथमिक शाला छोटे जाम पाली प्राथमिक शाला आड़पथरआ प्राथमिक शाला जुनाडीह चोढ़ा प्राथमिक शाला रामनगर भालू नारा प्राथमिक शाला जैमुरा प्राथमिक शाला टायंग प्राथमिक शाला पंडरीपानी प्राथमिक शाला फुलबंधिया प्राथमिक शाला टेमटेमा प्राथमिक शाला कनमुरा प्राथमिक शाला खैरपाली प्राथमिक शाला आमापाली प्राथमिक शाला आश्रम कुकरी झरिया प्राथमिक शाला बसनाझर प्राथमिक शाला करुमौहा प्राथमिक शाला करपीपाली प्राथमिक शाला सोंण्डका प्राथमिक शाला बैकुण्ठपुर प्राथमिक शाला रामभाठा बसनाझर प्राथमिक शाला चपले प्राथमिक शाला रॉबर्टसन प्राथमिक शाला बेदोझरिया प्राथमिक शाला कुनकुनी प्राथमिक शाला राजा पारा कुनकुनी,प्राथमिक शाला सराईपाली प्राथमिक शाला भालूचुंवा,प्राथमिक शाला अंबेडकर नगर बड़े डूमरपाली,प्राथमिक शाला बडे डूमरपाली,प्राथमिक शाला छोटे डूमरपाली, प्राथमिक शाला सेन्द्रीपाली,प्राथमिक शाला कुर्रुभांठा, प्राथमिक शाला बड़े जामपाली, प्राथमिक शाला मतवारपाया बड़े जामपाली, प्राथमिक शाला दर्रामुड़ा, प्राथमिक शाला भूषणपारा दर्रामुड़ा प्राथमिक शाला कोहारडीपा, प्राथमिक शाला जबलपुर, प्राथमिक शाला टिकरापारा प्राथमिक शाला बिंजकोट प्राथमिक शाला झीटीपाली प्राथमिक शाला बिलासपुर प्राथमिक शाला भूपदेवपुर प्राथमिक शाला तुर्रीपारा भूपदेवपुर प्राथमिक शाला दर्री, प्राथमिक शाला दर्री डीपापारा, प्राथमिक शाला राजपुर, प्राथमिक शाला किरीतमाल प्राथमिक शाला नावापारा पूर्व प्राथमिक शाला जैमुड़ा प्राथमिक शाला बालक मुरा प्राथमिक शाला रक्सापाली प्राथमिक शाला सालिहाभांठा प्राथमिक शाला लोढ़ाझर प्राथमिक शाला तिलाई पाली प्राथमिक शाला गिण्डोला प्राथमिक शाला नहरपाली प्राथमिक शाला सिंघनपुर
तेज़ तर्रार धाकड़ मंत्री के गृह जिले के शिक्षा विभाग में झोल-झाल
खरसिया विकास खण्ड के सूची में कई त्रूटियों बताया जा रहा है जिले में तेज़ तर्रार धाकड़ मंत्री के गृह जिले में शिक्षा विभाग के जिम्मेदारो के जिम्मेदारी में झोल-झाल ने जिले के प्रभारी मंत्री को….
https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:6b5ed006-3170-4b8a-bd7f-ac53503377d1
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी स्कूल के नाम को पीएम श्री स्कूल बना दिया कागजों में जबकि स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि उनका स्कूल को पीएमश्री स्कूल नहीं है।वही आड़ाझर में रामकुमार साहु नाम का व्यक्ति हैं हीं नहीं और अध्यक्ष बना दिया गया है। कुछ करिए साहब यूं शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग में प्रभारी मंत्री को अनुमोद करा दे रहे हैं। जिम्मेदारों के जिम्मेदारी में झोल-झाल पर समय रहते नकेल डालना उचित होगा।