
6 मार्च को प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश 1100, 701 और 301 रुपए दिए जाएंगे ।
इसी प्रकार 7 मार्च को प्रशासनिक भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही चित्रकला प्रतियोगिता (वाटर मार्क) आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में भी प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के अलावा छात्र सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए भी कलर एवं ब्रश या कागज की व्यवस्था स्वयं प्रतिभागी को ही करनी है।
प्रतियोगिताओं का रिजल्ट एवं पुरस्कार वितरण
उक्त तीनों प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण 8 मार्च को दोपहर 3:00 बजे से किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आवेदन और संपर्क यहां करें
उक्त तीनों प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अधिवक्ता संघ की ओर से 5 मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं जिन से संपर्क कर अपने आवेदन दिए जा सकते हैं और इन प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। ऋतु सिंह 79 9933 1006, सत्येंद्र सिंह चौहान 8602 726285, प्रदीप राठौर 99816 35661, प्रवीण साहू 79 8734 1526, रचना मानिकपुरी 789859 7888
प्रतियोगिताओं में शामिल होने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि
उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आवेदन आज से लेकर आयोजन के एक दिन पूर्व तक कर सकते हैं। इनमें रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन 4 मार्च तक, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता के लिए आवेदन 5 मार्च तक और चित्रकला प्रतियोगिता के लिए अपने आवेदन 6 मार्च तक अवश्य जमा कर दें।



