एक जनवरी से कर्मचारियों के लिए बिना वेतन अवकाश कार्यक्रम को बंद करेगी इंडिगो
इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता ने अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए अगले साल एक जनवरी से बिना वेतन अवकाश (एलडब्ल्यूपी) कार्यक्रम को बंद करने की घोषणा की है। एयरलाइन ने यह घोषणा राजस्व में सुधार की उम्मीद में की है।
कोरोना वायरस की वजह से यात्रा पर लगाए अंकुशों के बीच दत्ता ने आठ मई को कहा था कि सभी कर्मचारियों के लिए ‘सीमित और ग्रेडेड एलडब्ल्यूपी’ कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सबसे निचले समूह स्तर ए के कर्मचारियों के लिए नहीं होगा।
महामारी के बीच सभी एयरलाइंस ने लागत कटौती… मसलन वेतन में कटौती, बिना वेतन अवकाश के उपाय किए हैं। इंडिगो द्वारा लागू एलडब्ल्यूपी कर्मचारियों के समूह के हिसाब से डेढ़ से पांच दिन का है। इंडिगो ने आठ मई को अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में भी पांच से 25 प्रतिशत कटौती की भी घोषण की थी। वेतन कटौती अभी लागू है।
कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में दत्ता ने कहा है कि इस समय हम सुधार की राह पर है। हमें उम्मीद है कि सरकार अगले साल से हमें घरेलू क्षमता के 100 प्रतिशत पर परिचालन की अनुमति देगी। फिलहाल भारतीय एयरलाइंस को कोविड-पूर्व के स्तर के 80 प्रतिशत के बराबर घरेलू उड़ानों के परिचालन की अनुमति है।