बिजली ठेकेदार और भाजपा नेताओं के बीच विवाद।
जशपुर/कुनकुरी। बीते शाम को कुनकुरी के बिजली विभाग के दफ्तर में बिजली की अघोषित कटौती से परेशान क्षेत्रवासियों ने जमकर बवाल खड़ा किया। दरअसल बीते शाम को कुनकुरी भाजयुमो के दर्जनों कार्यकर्ता बिजली विभाग के दफ्तर पहुँच गए और बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के द्वारा फोन रिसीव नहीं करने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। भाजयुमो ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष विकास नाग और शहर अध्यक्ष अमित मिश्रा की अगुवाई में पहुंचे दर्जनों लोगो का आरोप था कि कई गाँवों में कई घण्टों और कई दिनों से बिजली नहीं है और विभाग के अधिकारी किसी का फोन नहीं उठाते।
मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार ना केवल कुनकुरी बल्कि दुलदुला और फरसाबहार क्षेत्र में भी बिजली की दशा बराबर है। मौसम खराब होते ही बिजली चली जाती है और घण्टों तक यह बोला जाता है कि फाल्ट नहीं मिल रहा है।
अधिकारियों पर जाहिर की नाराजगी
इस हंगामे के बीच विभाग के दफ्तर में बिजली विभाग के ठेकेदार रितेश बजाज ने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को हड़काना चमकाना शुरू कर दिया। इधर इस मामले में भाजयुमो ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष विकास नाग का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी हमारी सरकार की छवि खराब कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में बीजली की भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है और अधिकारी कान में तेल डालकर सो रहे हैं।