छत्तीसगढ़रायगढ़

पत्थलगांव घटना पर बड़ी कार्यवाही,कलेक्टर ने कहा -पूरा प्रशासन मृतक के परिजनों के साथ

पत्थलगांव घटना पर बड़ी कार्यवाही, कलेक्टर ने कहा -पूरा प्रशासन मृतक के परिजनों के साथ ,घायलो की संख्या और ईलाज को लेकर भी…
दुर्घटना में हुई मौत के आंकड़ों पर अफवाह…

जशपुरनगर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गत दिवस जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड में सड़क हादसे में मृतक स्व गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने इस घटना में लापरवाही बरतने वाले टी आई संतलाल अयाम को लाइन अटैच कर दिया है वही एसआई के. के. साहू को निलंबित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव विकासखण्ड में कल लगभग दोपहर 1 बजे के बीच संबलपुर से सिंगरोली जाने वाली कार के चालक ने दुर्गा विर्सजन जुलूस में शामिल लोगों के ऊपर वाहन चढ़ा दी। https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=4198702653571582&id=245708465537707

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल में डाल दिया है । इनमें आरोपी बबलू विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी बैढन और दूसरा आरोपी शिशु पाल साहू निवासी बरगवाम सिंघरोली शामिल हैं ।

साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के प्रति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,

जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल और पत्थलगांव विधायक राम पुकार सिंह ने संवेदना व्यक्त करते हुए कलेक्टर से लगातार मोबाइल से सम्पर्क कर घायल व्यक्तियों का हाल चाल जाना और प्रशासन को हर संभव प्रयास करने को कहा।

कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन परिजनों के साथ खडी़ है। घायल लोगों का प्रशासन हर सभव सहायता कर रही है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गईं हैं साथ ही घायल लोगो का ईलाज से किया जा रहा है ।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन का पूरा अमला घायल को पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

डाक्टरों ने बताया कि 12 घायल मरीजों का ईलाज पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है और 4 घायल मरीजों को रायगढ़ के जिला चिकित्सालय रिफर किया गया।जिला प्रशासन परिजनों के साथ हर दुख के साथ खड़ी है।कलेक्टर ने कहा कि घायल मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने देगी।

पत्थलगांव दुर्घटना पर जारी मेडिकल बुलेटिन…

कल दिनांक 15.10.2021 को पत्थलगांव, जिला जशपुर में धार्मिक कार्यक्रम दौरान हुए सड़क दुर्घटना में चार घायल – साहनी उर्फ बब्लू राठिया, जनता राम राठिया, राजकुमार राठिया एवं करम सिंह राठिया सभी निवासी ग्राम बोटराकछार थाना घरघोड़ा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रायगढ़ रिफर किया गया था ।

जिला चिकित्सालय रायगढ़ से आहत (1) जनताराम राठिया पिता करम सिंह राठिया उम्र 40 वर्ष निवासी बोटराकछार थाना घरघोड़ा को सिटी स्कैन के लिए मेट्रो हॉस्पिटल भेजा गया था जहां उसके अंदरूनी चोट को देखते हुए सिर का आपरेशन मेट्रो हास्पीटल रायगढ़ में किया गया है, आहत मेट्रो हास्पीटल में भर्ती है । अन्य आहत (2) सहनी उर्फ बब्लू राठिया चमरू राठिया उम्र 35 वर्ष निवासी बोटरा कछार थाना घरघोड़ा के मुंह, बाएं पैर दाहिने पैर के अंगूठे में चोट (3) राजकुमार राठिया पिता मोहन सिंह राठिया उम्र 15 वर्ष निवासी बोटराकछार के दाहिने हाथ, मुंह ठुड्डी, कमर, कमर पेट के दांए ओर व साने में चोट (4) करम सिंह पिता कृपाराम उम्र 30 वर्ष निवासी बोटराकछार के बांये हाथ, गाल, दाहिने पंजा, बांये पैर में चोट है । जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की टीम द्वारा आहतों का ईलाज किया जा रहा है, डॉक्टर एक्का द्वारा आहतों को खतरे से बाहर बताया गया है । आहतों के परिजनों को सूचना दी गई है, परिजन अस्पताल में उपस्थित है । जिला पुलिस के अधिकारी चिकित्सकों से लगातार संपर्क में हैं ।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!