
खरसिया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)सुश्री डॉ प्रियंका वर्मा विकासखंड के चोढ़ा, हायर सेकेण्डरी नवागांव में संचालित हो रहे समर कैम्प का औचक निरीक्षण किए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से सवाल-जवाब किया और उनका उत्साहवर्धन भी किया।
खरसिया एसडीएम वर्मा जब चोढ़ा पहुंची बच्चे खाद्य श्रृंखला पर ड्राईंग और पेंटिंग का कार्य कर रहे थे वहीं नवागांव में आई एम कलाम शार्ट मोटिवेशनल मूवी दिखाया जा रहा था। मूवी देखने के दौरान सुश्री डॉ प्रियंका वर्मा द्वारा बच्चों से कलाम साहब का नाम और कौन से पद पर आसीन रहे एवं कलाम साहब को और किस नाम से जाना जाता है? प्रश्न भी पूछा गया। बच्चों ने मैडम के प्रश्नों का सही जवाब दिया, जवाब सुनकर मैडम ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए तालियां बजवाई तथा शिक्षकों को सुबह 10 मिनट मेडिटेशन व योगासन करवाने के पश्चात् जिला स्तर से जारी विषयों पर बच्चों के साथ गतिविधि करते हुए महापुरुषों के जीवनी संबंधी जानकारी व उनके शार्ट विडियो दिखाकर बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने के निर्देश भी दिए। एसडीएम मैडम ने सभी शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए स्कूल में दर्ज सभी बच्चों को समर कैम्प का लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया।

निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार कु. दिव्या वैद्य, संकुल प्राचार्य जी. एस. तिवारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रदीप साहू, संकुल समन्वयक भोलाशंकर पटेल शिक्षकों का उपस्थित रहे।



