छत्तीसगढ़राजनांदगाँव
कोविड कंट्रोल रूम को दवाईयों की घर पहुंच सेवा के लिए मिली गाड़ी…
राजनांदगांव। कोविड की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा दिग्विजय स्टेडियम में स्थापित कंट्रोल रूम की हेल्पलाईन नंबर 7440203333 में लगातार सेवाएं दी जा रही है। यहां कोरोना जांच, होम आईसोलेशन के उपचार, कोविड अस्पतालाओं की जानकारी, दवाओं तथा एम्बुलेंस की जानकारी, डॉक्टरों की चिकित्सीय सलाह भी दी जाएगी। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा स्वयं होम आईसोलेशन के मरीजों से बात कर व्यवस्था की मॉनिटरिंग की। द्रोपती साहू, धनेश्वरी साहू एवं बालिका विजिया श्रीवास्तव के स्वास्थ्य के संबंध में मोबाईल फोन से बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। सभी ने बताया कि समय पर मिल रही दवाई और डॉक्टर से फोन पर बात हुई है तथा किसी तरह की तकलीफ नहीं है। कलेक्टर के निर्देश पर कंट्रोल रूम से होम आईसोलेशन के मरीजों के लिए दवाईयों के घर पहुंच सेवा के लिए अतिरिक्त गाड़ी लगाई गई है। होम आईसोलेशन के मरीजों को सकारात्मक परामर्श देकर उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है। उन्हें समय पर भोजन, पानी की जानकारी देने के साथ ही नियमित प्रॉपर फॉलोअप किया जा रहा है। एंटीजन सैम्पल स्थल पर ही कोविड संक्रमित व्यक्तियों को निर्धारित दवाईयों की उपलब्ध कराई जा रही है।
जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 तीसरी लहर की संभावना और जिले में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए पूरी तैयारी की जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है जिसमें लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर उनकी टेस्टिंग की जा रही है। इसके साथ ही दवाइयों की आवश्यकता को देखते हुए दवाईयों का किट भी तैयार किया जा रहा है।
स्वास्थ्यकर्मी एवं पटवारी इस कार्य में लगे हुए हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर दवाईयों की उपलब्धता के लिए पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानीन की माईक्रो लेवल टीम तैयार की गई है। जो तत्काल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सहायता करेंगे।