खरसियाछत्तीसगढ़

होली पर्व को लेकर प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने खरसिया तहसील मुख्यालय में ली गई शांति समिति की बैठक…

खरसिया।आने वाले होली त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर आज दिनांक 22/03/2024 को तहसील परिसर सभा कक्ष में क्षेत्र के पत्रकार ,खरसिया एसडीएम डॉ प्रियंका वर्मा,एसडीओपी प्रभात पटेल,तहसीलदार शिव कुमार डनसेना एवं थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल प्रशिक्षु आईपीएस,नायब तहसीलदार काजल अग्रवाल,खरसिया चौकी प्रभारी संजय नाग ने शांति समिति की बैठक ली जिसमें जन प्रतिनिधियों के साथ खरसिया के गणमान्य रहवासी उपस्थित थे।

एसडीएम एसडीओपी तहसीलदार व थाना प्रभारी ने वर्तमान में आचार संहिता के प्रभावशील होने की जानकारी देते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने कहा गया।

https://youtu.be/cFW8dFYis5M?si=p-9A31MOUEpGl54I

अधिकारियों ने होली का त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है, इससे सीख लेते हुए किसी प्रकार का कहीं कोई बवाल ना हो इसका ध्यान रखना होगा ताकि होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए,जिन गांवों में होलिका दहन होनी है उन्हें चिन्हित किया गया है । रहवासियों से अपील है कि उसी स्थान पर होलिका दहन करें,अगर किसी को कोई असुविधा है तो तत्काल बताएं उसका निराकरण किया जावेगा ।


       एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि होली पर अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन मुखौटे पूरी तरह से प्रतिबंध है।

https://youtu.be/Zcjp6pef7G0?si=U50oMVYhzbel4s-f

हुडदंगियों पर पुलिस नजर रखेगी और उन पर कड़ी कार्यवाही किया जावेगा लेकिन आम नागरिक आनंद पूर्ण होली मना सकें ऐसी व्यवस्था भी रहेगा।

https://youtu.be/rKuySXHqfLI?si=IK7xU0oqkcldSR1I

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!