सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, चली लाठियां…
सीओ-विधायक के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं
चंदौली । यूपी में चंदौली जिले के रामगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने से पहले लक्ष्मणगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मुख्यमंत्री को पत्रक देने के लिए निकले सपा नेताओं को पुलिस ने रोका, लेकिन वह नहीं रुके। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और सपा कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। वहीं सीओ अनिरुद्ध सिंह और सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण सिंह की जमकर तू-तू मैं-मैं हुई।
रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम के जन्मस्थली में 30 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास करने के लिए रविवार की दोपहर मुख्यमंत्री पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के आने से पहले दोपहर करीब 12:00 बजे चहनिया बाजार से पूर्व सांसद रामकिशन यादव, विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सतनारायण राजभर के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता पैदल ही मुख्यमंत्री को पत्र देने के लिए चल पड़े।
दौरान कई जगहों पर पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की पर सपा कार्यकर्ता नहीं रुके। रामगढ़ से तीन किलोमीटर पहले लक्ष्मणगढ़ में आखिरकार पुलिस ने उन पर बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ना चाहा। लेकिन लाठीचार्ज के बाद भी सपा कार्यकर्ताओं ने हटने का नाम नहीं लिया और सड़क पर ही बैठ गए।
इसी दौरान सकलडीहा के सीओ अनिरुद्ध सिंह की विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव से जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। विधायक ने फोन पर डीएम से बात की और कहा कि जब तक सीओ को नहीं हटाया जाएगा, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा। मौके पर भारी फोर्स और पीएसी पहुंच गई है।