आदर्श आचार संहिता क्यों लाई गई और ये क्या काम करती है?
देश की 543 लोकसभा सीटों पर चुनावों की तारीखों के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है.
शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 19 अप्रैल से लेकर 10 जून तक सात चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. ये प्रक्रिया 6 जून से पहले पूरी कर ली जाएगी.
इसके अलावा चार राज्यों- ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ओडिशा में चार चरणों में और अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश में एक चरण में चुनाव कराए जाएंगे.
इसके अलावा, अलग-अलग राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव भी होंगे. ये चुनाव भी आम चुनावों के साथ ही होंगे.
हर चुनाव प्रक्रिया के तहत होते हैं और इस प्रक्रिया की शुरुआत शनिवार को चुनाव आयोग की तारीख़ों की घोषणा के साथ ही हो गई है. इसके साथ ही राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:bf634985-7143-400b-b505-97f057cda843