स्कूली बसों का किया गया भौतिक सत्यापन
परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गयी जांच
कलेक्टर रायगढ़ के आदेश के परिपालन में संयुक्त कलेक्टर व जिला परिवहन अधिकारी सुमित अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात राजकुमार मिंज के मार्गदर्शन में मिनी स्टेडियम रायगढ़ में शैक्षणिक संस्थाओं के वाहनों के संंपूर्ण मूल दस्तावेज, वाहन चालक का लायसेंस सहित वाहन का भौतिक निरीक्षण किया गया। कुल 68 बसों की जांच में 50 बसें सही पायी गयी एवं 13 बसों में त्रुटियां पाये जाने पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए 18700 रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया। एरिसेन्ट पब्लिक स्कूल रायगढ़ की दो बसों को टैक्स परमिट एवं अन्य त्रुटियां पाये जाने के कारण थाना चक्रधर में जब्त कर खड़ा किया एवं उसी स्कूल की तीन बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए निर्देशित किया गया कि तत्काल त्रुटियों को सुधारे एवं टैक्स का भुगतान करें।
इनके अलावा खरसिया क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने वाली हजारों छोटी गाड़ीयों सीट से अधिक नव सखियों के वाहन थमहा दिया जा रहा बड़ी घटनाक्रम के खरसिया क्षेत्र के स्कूलों को लाने ले जाने वाले वाहनों की जांच हो ।