
रायगढ़। अपने स्वाभिमान और निष्पक्ष कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध इंस्पेक्टर अमित शुक्ला को चक्रधरनगर थाना प्रभारी की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंस्पेक्टर शुक्ला, जो अपनी कर्तव्यनिष्ठा और बेखौफ पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं, जहां भी पोस्टिंग पाते हैं, वहां अपराधियों के लिए खौफ और आम जनता के लिए सुरक्षा की गारंटी बन जाते हैं।
बिलासपुर में जन्मे लेकिन रायगढ़ को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले इंस्पेक्टर अमित शुक्ला को यहां की जनता ‘सिंघम’ और ‘दबंग’ जैसे उपनामों से नवाजती है। इससे पहले सरायपाली थाने में तैनात रहते हुए भी वे समय-समय पर रायगढ़ के लोगों से जुड़े रहे। रायगढ़ की जनता का उनके प्रति विशेष लगाव ही है कि वे जहां भी रहे, यहां के लोगों के दिलों में बसे रहे।
क्राइम स्पेशलिस्ट के रूप में मशहूर इंस्पेक्टर शुक्ला के चक्रधरनगर थाना प्रभारी बनने से क्षेत्र की जनता में उत्साह का माहौल है। उनकी तेजतर्रार कार्यशैली और अपराध पर कड़ा रुख अपनाने की नीति से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों को विश्वास है कि उनकी नियुक्ति से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और मजबूत होगी।
रायगढ़वासियों का भरोसा और पुलिस विभाग की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए इंस्पेक्टर अमित शुक्ला अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने को तैयार हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि वे अपनी कड़क छवि और निष्पक्ष कार्यशैली से चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में कैसे बदलाव लाते हैं।