छत्तीसगढ़
धान कटाई कर रहे लोगों, समूह की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई गई शपथ
गौरेला पेंड्रा मरवाही।विधानसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के मागदर्शन और स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री कौशल प्रसाद तेदुलकर के निर्देशन में आज विकासखण्ड पेण्ड्रा के ग्राम पतगवां में धान कटाई कर रहे लोगों सहित कोटमीकला में समूह की महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक श्री दुर्गाशंकर सोनी ने सभी को लोकतंत्र को मजबूत बनाने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक जायसवाल, विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक सुश्री मंदाकिनी कौशरिया उपस्थित थी