छत्तीसगढ़रायगढ़

जिला पुलिस रायगढ़ का वार्षिक निरीक्षण सम्पन्न….

● रेंज आईजी रतनलाल डांगी परेड की लिये सलामी….

● “पुलिस दरबार” में पुलिस परिवार के सदस्यों और पुलिसकर्मियों से किये संवाद….

● एसपी अभिषेक मीना के नेतृत्व में “रायगढ़ पुलिस” के कार्यों की किये सराहना….

● दो दिवसीय प्रवास दौरान थाना, एसपी आफिस, पुलिस लाइन के निरीक्षण के साथ चेक किये इंटर स्टेट बॉर्डर….

रायगढ़ । जिला पुलिस रायगढ़ के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे बिलासपुर रेंज, बिलासपुर रतन लाल डांगी द्वारा आज दिनांक 28.12.2021 के सुबह उर्दना पुलिस ग्राउंड में परेड की सलामी ली गई ।

परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुंटे तथा परेड सेकेण्ड इन कमांड उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में मार्चपास्ट किया गया । आईजी डांगी द्वारा परेड पर उपस्थित हुए अधिकारी व जवानों के उत्तम वेशभूषा पर ईनाम भी दिया गया । परेड ग्राउंड पर शासकीय वाहनों ‍के निरीक्षण पश्चात आईजीपी पुलिस परिवार के सदस्यों एवं पुलिसकर्मियों के बीच “पुलिस दरबार” में उपस्थित हुए ।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा अपने उद्बोधन में पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों से कहा गया कि जिस प्रकार जिले में आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए “जनदर्शन” कार्यक्रम लगाया जाता है इसे इसी प्रकार समझे पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आपके समस्याओं का यथासंभव निराकरण किया जाएगा । पश्चात एक-एक कर पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी समस्याएं आईजीपी महोदय के समक्ष रखा गया । सामान्यतः पारिवारिक व व्यक्तिगत कारण बताते हुए अन्यत्र जिले स्थानांतरण के संबंध में अनुरोध किया गया । वहीं मेडिकल क्लेम, वेतन निधारण आदि के संबंध कुछ अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा आवेदन दिए गए जिनका यथासंभव निराकरण किया जाना आईजीपी द्वारा बताया गया ।

कार्यक्रम में डांगी द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के नेतृत्व में “रायगढ़ पुलिस” अच्छा कार्य करना बताएं ।

उन्होंने कल थाना खरसिया के वार्षिक निरीक्षण दौरान थाना में अपराध, शिकायत, मर्ग का निकाल काफी अच्छा देखा गया बताये और उपस्थित सभी थाना, चौकी प्रभारियों से इसी प्रकार अपने थाना, चौकी में लंबित अपराध निकाल की स्थिति दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया ।

पुलिस दरबार” में पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी अपने पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाये । कार्य के साथ ही “परिवार व स्वास्थ्य” पर विशेष ध्यान देंवे । आगे उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में “टीम वर्क” में ही सफलता अर्जित होती है इसलिए टीम भावना से कार्य करें । पुलिस विभाग में “अनुशासन”का सबसे अधिक महत्व है, निजी जीवन में भी अनुशासित रहें उनके द्वारा पुलिसकर्मियों को “सोशल मीडिया” पर अनावश्यक कमेंट करने से बचने की सलाह दिया गया ।

कार्यक्रम में जिला पुलिस की ओर से आभार व्यक्त करते हुए एडिशनल एसपी लखन पटले द्वारा आईजीपी महोदय को उनके द्वारा बताए गए दिशानिर्देशों पर कार्य कर बेहतर परिणाम लाए जाने का आश्वासन दिया गया । “पुलिस दरबार” में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण, थाना , चौकी प्रभारी एवं स्टाफ उपस्थित थे ।

पुलिस दरबार” में स्वल्पाहार पश्चात आईजीपी महोदय द्वारा रक्षित केंद्र एवं वाहन शाखा का निरीक्षण किया गया । पश्चात आईजीपी महोदय ओडिसा के सुन्दरगढ़ जिले से लगने वाले इंटर स्टेट बॉर्डर पर बनाए गए स्थायी चेक पोस्ट का निरीक्षण करने रवाना हुये । अपने पिछले भ्रमण दौरान आईजीपी महोदय द्वारा चौकी जूटमिल अन्तर्गत ओडिसा बार्डर पर बनाये गये रेंगालपाली चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया था ।

आज वे थाना तमनार अन्तर्गत नये बनाये गये नवनिर्मित अन्तर्राज्यीय स्थायी “हमीरपुर चेकपोस्ट” का शुभारंभ किया गया ।

उनके द्वारा चेक पोस्ट पर 24 घंटे जवानों की ड्यूटी एवं सुरक्षा व्यवस्था निगरानी के संबंध में थाना प्रभारी तमनार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।

इस दौरान एसपी अभिषेक मीना एवं एडिशनल एसपी लखन पटले मौजूद रहे तत्पश्चात आईजीपी महोदय सड़क मार्ग से बिलासपुर रवाना हुए ।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!