Uncategorised
नेता प्रतिपक्ष को सौंपा गया ज्ञापन…
जांजगीर।राज्य एवं राष्ट्रीय अवार्डी फोरम जांजगीर-चांपा के जिला प्रतिनिधि मंडल ने अपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर छग नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को ज्ञापन सौंपा ।
जिलाध्यक्ष बोधीराम साहू व प्रतिनिधि मंडल ने अपने दो सूत्रीय मांग के बारे में अवगत कराया कि आउट ऑफ टर्न प्रमोशन व राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षकों की सेवानिवृत्ति 65 वर्ष की जाए । जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने मांग को जायज बताते हुए मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में जिला सरक्षक परमेश्वर स्वर्णकार, जिलाध्यक्ष बोधीराम साहू, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जयंती दुबे, जिला प्रवक्ता बलराम जलतारे, संगठन सचिव अभिषेक कालविन आदि शामिल रहे।