आइए जानते हैं आज से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं…
देश में आज से बदल जाएंगे कई नियम, सीधे आपके जेब पर डालेंगे असर, जानें सबकुछ
आधार अपडेट से लेकर डीमैट अकाउंट के लिए नॉमिनी, क्रेडिट कार्ड और केवाईसी अपडेट जैसे कई नियम शामिल हैं।
आज से नए महीने की शुरुआत हो रही है। ऐसे में कई बदलाव हो रहे हैं, जो सीधे आपके जीवन और जेब पर असर पड़ने वाला है। इसमें आधार अपडेट से लेकर डीमैट अकाउंट के लिए नॉमिनी, क्रेडिट कार्ड और केवाईसी अपडेट जैसे कई नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं आज से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं।
क्रेडिट कार्ड के नियमों में हुआ बदलाव
एक्सिस बैंक का मैग्नस क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 1 सितंबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कुछ ट्रांजेक्शन पर अब मैग्नस क्रेडिट कार्ड रखने वालों को डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा नए क्रेडिट कार्ड धारकों को सालाना फीस भी देनी होगी।
2,000 रुपए के नोटों का एक्सचेंज
30 सितंबर 2000 रुपए की नोटों को बैंक में बदलने या वापस करने की लास्ट डेट है। हालांकि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि नोट उस दिन के बाद भी लीगल टेंडर की तरह इस्तेमाल किए जा सकेंगे।ं
क्रेडिट कार्ड के नियमों में हुआ बदलाव
एक्सिस बैंक का मैग्नस क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 1 सितंबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कुछ ट्रांजेक्शन पर अब मैग्नस क्रेडिट कार्ड रखने वालों को डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा नए क्रेडिट कार्ड धारकों को सालाना फीस भी देनी होगी।
2,000 रुपए के नोटों का एक्सचेंज
30 सितंबर 2000 रुपए की नोटों को बैंक में बदलने या वापस करने की लास्ट डेट है। हालांकि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि नोट उस दिन के बाद भी लीगल टेंडर की तरह इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
फ्री आधार कार्ड अपडेट
UIDAI के अनुसार आधार यूजर्स फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं। इसकी डेडलाइन 14 सितंबर 2023 है। आप ऑनलाइन आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं, वहीं आधार केंद्र में जाकर अपडेट करने के लिए 50 रुपये का चार्ज देना होगा।
म्युचुअल फंड के नियमों में बदलाव
सेबी (SEBI) ने म्युचुअल फंड योजना के डायरेक्ट स्कीम के लिए एक नियामक ढांचा पेश किया है। यह नियम आज से लागू होंगे। इसमें म्युचुअ फंड से व्यापार करने में काफी आसानी होगी।
डीमैट नॉमिनेशन
अगर आपने डीमैट खाते में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो यह काम भी आपको 30 सितंबर 2023 से पहले पूरा कर लेना चाहिए। बिना नॉमिनेशन वाले खाते को 30 सितंबर के बाद सेबी की ओर से निष्क्रिय किया जा सकता है।
पैन और आधार लिंक करने का आखिरी मौका
पैन और आधार कार्ड लिंक करने के मामले में भी बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर कोई नागरिक इस महीने के आखिर तक पैन-आधार को लिंक नहीं करता है तो सितंबर महीने के बाद यानी एक अक्टूबर 2023 को उसका पैन कार्ड निष्क्रय हो जाएगा। अगर आपका पैन आधार से लिंक नहीं है तो इसका असर आपके डीमैट अकाउंट पर भी पड़ेगा। ऐसे में यह जरूरी है कि आप यह पेंडिंपें डिंग काम जल्दी से जल्दी निपटा लें।