पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी,निरीक्षक उप निरीक्षक इधर– उधर
आधा दर्जन थानेदारों का हुआ तबादला फिर भी पीएचक्यू का आदेश रह गया अधूरा …
आधा दर्जन थाना प्रभारियों का स्थानांतरण महिना को है बचे हुए का रिलवी करने का निर्देश कब जारी होगा?
जिले में स्थानांतरण नीति पर दोहरी नीति चली जा रही है। जिले के आधा दर्जन निरीक्षक का स्थानांतरण कर जिम्मेदार ने सभी को तुरंत रिलवी करने का निर्देश दिया।
स्थानांतरण आदेश जारी होते ही बदले गए थाना प्रभारी तत्काल अपने-अपने स्थान में पदभार ग्रहण कर चुके हैं। लेकिन महिनो होने को है । पीएचक्यू छत्तीसगढ़ से निकले आदेश का जिले में पालन नहीं किया जा सका है। पीएचक्यू से निकले आदेश में साफ कहा गया है कि तत्काल स्थातरण जिला के लिए रवानगी किया जाए। लेकिन इस आदेश का पालन अब तक नहीं हुआ है।
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि थानो को सम्हालने लायक थानेदार नहीं है, इसीलिए उन्हें अभी रिलीव नहीं किया जा रहा है। जबकि पुलिस लाइन में कई इन्तजार हैं जो थाना प्रभारी बनने की कतार में हैं। कई दबंग थानेदार हैं जो जिम्मेदार बनने की काबलियत रखते हैं।
अफवाहों का दौर- अफवाहों का दौर तो इस कदर है कि विभाग के ही कई लोगों का कहना है कि स्थातरण मे परिवर्तन के कतार मे है…