साहब के फाइन सड़क में केरवादूवारी की बेटी के खून से सड़क हुआ लाल…
ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार युवती को मारी टक्कर, मौत…बोतल्दा राॅक गार्डन से केरवादूवारी घर के लिए निकली थी,रास्ते में हुआ हादसा
खरसिया।रायगढ़ जिला के खरसिया थाना क्षेत्र के उल्दा वैष्णव देवी मंदिर के पास में हुए सड़क हादसे में युवती की मौत हो गई है। युवती अपनी साथीयों सावन सोमवार को बरगढ़ सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पूजा पाठ करने के उपरांत उल्दा स्थिति मां वैष्णव देवी मंदिर दर्शन लाभ लिए और दर्शनीय स्थल बोतल्दा राॅक गार्डन घुमने के पश्चात बोतल्दा राॅक से केरवादूवारी घर के लिए निकली थी। मगर रास्ते में ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दिया। जिसके चलते युवती की मौत हो गई है। हादसा एनएच 49 उल्दा गांव के पास खरसिया थाना क्षेत्र में हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार,सोमवार की दोपहर02:30बजे बिलासपुर -रायगढ़ एनएच 49 पर उल्दा गांव के पास एक ट्रेलर बोतल्दा राॅक गार्डन से केरवादूवारी की ओर जा रही युवती ममता पिता उमेंद्र सिंह उम्र 28 सा केरवादूवारी थाना करतला कोरबा को लापरवाही उपेक्षा पूर्वक वाहन चलाते हुए ट्रेलर चालक ने युवती को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हुई थी। हादसे के बाद उसे खरसिया हाईवे पेट्रोलिंग वाहन में सिविल हॉस्पिटल खरसिया ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
घटना के संबंध में ममता की बहन ने बताया कि ममता,गंगा राम,अंगुरी, ज्योति,निरजा,जितेन्द्र सभी महादेव मंदिर, उल्दा वैष्णव देवी मंदिर पूजा पाठ करने गए किसी को अंदेशा नहीं था ऐसा हो जाएगा मगर आज यह हादसा हो गया है।
वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला था। जिसके चलते रास्ते में काफी देर तक जाम लगा रहा। फिर जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लिया गया। तब जाम खुला है। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है।