बाइक में घूमने निकले 2 युवक गिरे बाइक से
जोबी थाना क्षेत्र के छिरपानी मोड पुलिया पास मेन रोड की घटना
इलाज हेतु भेजा गया सिविल अस्पताल खरसिया
इस संबंध में आज 2 जुलाई को जोबी खरसिया पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 30 जून को ग्राम फरकानारा, मोटर सायकल से न्नद कुमार राठिया,भद्रसिंह राठिया एवं 15-20 लोग शादी में आये हुये थे। करीब 12.30 बजे नन्द कुमार राठिया एवं भद्रसिंह राठिया एक मोटर सायकल एच0एफ0 डिलक्स बिना नम्बर सोल्ड से घुमने निकले थे। करीबन दोपहर में 1 बजे जानकारी मिला कि छिरपानी मोड पुलिया पास मेन रोड में एक्सीडेंट हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों को मदद से दुर्घटना में आहत व्यक्तियों को इलाज हेतु सिविल अस्पताल खरसिया भेजा गया।
वही मामले में जोबी चौकी खरसिया पुलिस ने धारा 279 व 337 दर्ज कर, मामले को विवेचना में ले लिया है।



