
रायगढ़। अखिल भारतीय अघरिया समाज की नवगठित केंद्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक 12 अप्रैल 2025 को अघरिया सदन रायगढ़ में केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में समाज की दिशा और दशा पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ। अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि “मत भिन्न हो सकते हैं, परन्तु मन नहीं” – इसी भावना के साथ बैठक की शुरुआत की गई।

बैठक का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। महासचिव बिहारीलाल पटेल द्वारा एजेंडा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में वार्षिक सम्मेलनों, बाल सभाओं के आयोजन, क्षेत्रीय कार्यकारिणियों के गठन,अघरिया धाम पैता में मंदिर निर्माण तथा सामाजिक विकास के अन्य पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
अघरिया धाम पैता निर्माण बना केंद्र बिंदु
बैठक में अघरिया धाम (पैता) के निर्माण को लेकर कई विचार प्रस्तुत किए गए। मंदिर निर्माण में पारदर्शिता,व्यय की समीक्षा, दानदाताओं की सूची और सामग्री खरीद जैसे मुद्दों को लेकर चिंता जताई गई। कई सदस्यों ने न्यायिक जांच की भी मांग की, जबकि कुछ ने समाज की समिति द्वारा जांच के बाद ही ऐसा कदम उठाने की सलाह दी। अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने निर्माण कार्य में पारदर्शिता और सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि मकराना संगमरमर से निर्माण की अनुमानित लागत 11.61 करोड़ रुपये आस-पास बताया है। जिसकी जांच-पड़ताल रविवार को पैता में बैठक किया जाना सुनिश्चित किया गया तदुपरांत किसी …
शिक्षा और सामाजिक समृद्धि पर बल
रायगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष राजेश नायक ने सुझाव दिया कि मंदिर निर्माण की लागत घटाकर हर क्षेत्र में अघरिया स्कूल खोला जाए, जिससे समाज की शिक्षा में सशक्त भागीदारी हो सके।
रस्साकशी और अध्यक्ष का हस्तक्षेप

बैठक के दौरान कुछ नव नियुक्त पदाधिकारियों की व्यंग्यात्मक टिप्पणियों और शायरी से असंतोष का वातावरण उत्पन्न हो गया, जिस पर अध्यक्ष को हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा।
विभिन्न प्रस्ताव हुए पारित
केंद्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया,जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। अघरिया सदन रायगढ़ का किराया संशोधन प्रस्ताव भी मंजूर हुआ। साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों के ऑडिट को सुव्यवस्थित करने हेतु विभाजन की योजना भी बनाई गई।
नारी शक्ति और नई योजनाएं
वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेमशिला नायक ने नारी शक्ति के योगदान की सराहना करते हुए महावीर जयंती की शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल ने रायपुर में समाज के भवन के लिए जमीन की प्रक्रिया शुरू करने, अघरिया पत्रिका के पुनः प्रकाशन और छत्तीसगढ़-ओडिशा समन्वय समिति के गठन की घोषणा की।

नई केंद्रीय समिति में सम्मिलित होने वाले पदाधिकारीगण हैं।
अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारिका पटेल और श्रीमती प्रेमशिला नायक, कोषाध्यक्ष दिनेश चौधरी,महिला संयोजिका श्रीमती तारेश्वरी नायक,युवा संयोजक विजय विकी पटेल,महासचिव कामता पटेल,तेजराम नायक और बिहारीलाल पटेल,सचिव भोजराम पटेल,सह सचिव घनश्याम सिंह पटेल और लोकनाथ पटेल,संयुक्त सचिव सर्वश्री भुवन पटेल,चंद्रहास नायक और त्रिलोकी नाथ पटेल,

उपाध्यक्षगण सर्वश्री सेतराम पटेल, प्रमोद कुमार पटेल, कृष्णकुमार पटेल, राजेंद्र चौधरी , कार्तिकराम पटेल, पुनीतराम नायक,शिवकुमार पटेल, ओमप्रकाश चौधरी,श्रीमती नीता नायक, कैलाश नायक,निराकार पटेल, राजेश पटेल, हितेश पटेल,श्रीमती कमला पटेल, फागुलाल पटेल, अमित पटेल और दिगम्बर प्रसाद पटेल,
अंचल प्रभारी रायगढ़ अरविंद पटेल और लक्ष्मण पटेल ,धर्मजयगढ़ टीकाराम पटेल, तमनार तेजराम पटेल, सारंगढ़ हरिशंकर पटेल, सरायपाली श्रीमती अरूपा नायक, महासमुंद शंकरलाल कौशिक, पिथोरा विष्णुचरण पटेल, रायपुर छबिलाल पटेल, बिलासपुर मुरलीधर पटेल, जांजगीर रेशमलाल पटेल। संगठन सचिवगण सर्वश्री चतुर्भुज पटेल, मोहन पटेल, मदन पटेल,श्रीमती लता चौधरी,अविनाश पटेल, नारायण पटेल, दुर्गाचरण नायक, राजू पटेल, पदमन पटेल, जवाहर चौधरी, विजय चौधरी, मनोहर पटेल, श्रीमती टुकेश्वरी पटेल, हेमलाल पटेल और मनभजन पटेल

केंद्रीय प्रवक्ता सर्वश्री अजीत पटेल, जितेंद्र कश्यप, मनोहर पटेल और गजपति नायक सांस्कृतिक सचिव नरेंद्र कुमार पटेल, सांस्कृतिक सह सचिव दुर्गाशंकर नायक,क्रीड़ा सचिव रमेश पटेल,चिकित्सा सचिव डॉ प्रकाश पटेल,डॉ छबिलाल पटेल कृषि सचिव राकेश पटेल,कृषि सह सचिव छबिलाल नायक,खेमराज पटेल पर्यावरण सचिव गोपाल पटेल,पर्यावरण सह सचिव भोलाशंकर पटेल शिक्षा सचिव नारायण चौधरी,शिक्षा सह सचिव वीरेंद्र नर्मदा,संगठन प्रभारी पुरुषोत्तम पटेल ,विधि सलाहकार हरेकृष्ण नायक,पुरुषोत्तम पटेल,हरिशंकर पटेल और आर के चौधरी प्रचार सचिव कौतुक पटेल,पुर्नेश पटेल और डमरू पटेल मीडिया प्रभारी सर्वश्री विजय पटेल डभरा, रामकुमार पटेल , दुलेंद्र कुमार पटेल,कुबेर नायक सोशल मीडिया प्रभारी सर्वश्री शशांक नायक और राम कुमार नायक महिला सह संयोजिका रूपा पटेल,मेघा नायक, विमला पटेल, पद्मिनी चौधरी , शकुंतला पटेल, सरस्वती पटेल, नूरी कौशिल, शशिकला पटेल, सुशीला चौधरी, पुष्पलता पटेल , रुक्मिणी पटेल, यादमति नायक, सीता पटेल और गंगा पटेल।

युवा सह संयोजक पवन पटेल मुरा खीर नारायण नायक मुरा, युधिष्ठिर नायक,ऋषभ पटेल,मनोज नायक, जीवन पटेल, खेमेंद्र नायक, नीलकंठ पटेल, खीर सागर पटेल,सोमनाथ पटेल, संदीप पटेल, लक्ष्मेंद्र पटेल आंचलिक सचिव सर्वश्री चैतन्य चौधरी रायगढ़, श्याम कुमार पटेल धर्मजयगढ़, क्षमा निधि पटेल तमनार,रामचरण पटेल सारंगढ़, संतलाल पटेल सरायपाली, नल कुमार पटेल महासमुंद,सुरेश पटेल पिथोरा, भुनेश्वर नायक रायपुर, अरुण चौधरी बिलासपुर और महेंद्र पाल सिंह भारद्वाज जांजगीर आंचलिक प्रवक्तागण सर्वश्री नरेश कुमार नायक रायगढ़, मुरलीधर पटेल धर्मजयगढ़, सफेद पटेल तमनार, मनोज नायक सारंगढ़,नित्यानंद सरायपाली,रूपलाल महासमुंद,संतोष पटेल पिथोरा,अजय कुमार नायक रायपुर गिरजा शंकर चौधरी बिलासपुर,शंकरलाल गौतम जांजगीर। आंचलिक संगठन सचिवगणसर्वश्री राजकुमार पटेल रायगढ़, पदमन पटेल धर्मजयगढ़, ईश्वर प्रसाद नायक तमनार, रमेश नायक सरायपाली, हेमराज पटेल पिथोरा, हीरालाल पटेल महासमुंद, दिनेश पटेल रायपुर,परमेश्वर पटेल बिलासपुर, राममोहन प्रताप सिंह गौतम जांजगीर है।आंचलिक महिला संयोजिका हेमकुमारी पटेल रायगढ़, टिम्सी पटेल धर्मजयगढ़,वृंदा पटेल तमनार, समिता नायक सारंगढ़, अनिता चौधरी सरायपाली लोकेश्वरी चौधरी महासमुंद, रजनी मंजू पटेल पिथोरा, सरिता पटेल रायपुर, गीता चौधरी बिलासपुर और अंजनी कश्यप जांजगीर हैं। आंचलिक युवा संयोजक सुनील पटेल रायगढ़,कुमार पटेल धर्मजयगढ़, वेणुधर पटेल तमनार,अमृत पटेल सारंगढ़,अमित पटेल सरायपाली,नरेंद्र कश्यप पिथोरा, जितेंद्र पटेल महासमुंद,आशीष नायक रायपुर,लक्ष्मेंद्र पटेल बिलासपुर और आलोक पटेल जांजगीर हैं।
छ ग ओडिशा अन्य प्रदेश समन्वय समिति में सर्वश्री बालक राम पटेल,रंजन पटेल,छतरसिंह नायक, चितरंजय पटेल नरेश पटेल और गोपलाल पटेल शामिल हैं।अघरिया बंधु संपादक मंडल में देवानंद पटेल हैं।
विशेष आमंत्रित सदस्य
ओ पी चौधरी रायगढ़ विधायक,श्रीमती रूपकुमारी चौधरी सांसद महासमुंद,उमेश पटेल विधायक,किशोरचंद्र पटेल,पंकज पटेल,डॉ जवाहर नायक पूर्व विधायक,त्रिलोचन पटेल पूर्व विधायक, प्रकाश नायक पूर्व विधायक शामिल हैं।
इसी प्रकार उमाशंकर पटेल वरिष्ठ मार्गदर्शक रहेंगे। बैठक में उक्त पदाधिकारियों में से अधिकतर पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
नियुक्तियां और आभार प्रदर्शन
बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। अंत में उमाशंकर पटेल ने कवितामय शैली में आभार व्यक्त किया और नई दिल्ली में अघरिया समाज हेतु भूमि आवंटन की मांग के लिए सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी से संपर्क की आवश्यकता जताई।

प्रथम बैठक ने समाज को एक नई ऊर्जा और दिशा दी है। हालांकि कुछ रस्साकशी सामने आए परंतु अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक सामाजिक एकता,पारदर्शिता और समर्पण की भावना के साथ संपन्न हुई।
स्वजातिय बंधुजनों को उम्मीद है कि भविष्य में संवाद की गरिमा और उद्देश्यपरक चर्चाओं को प्राथमिकता मिलेगी,जिससे अखिल भारतीय अघरिया समाज में समरसता और विकास का वातावरण सशक्त रूप से स्थापित हो सके।