
असमाजिक तत्वों ने रक्सापाली एनएच 49 के पास अपने खेत में लगी बरबटी,करेला की तैयार फसल को नष्ट कर दिया. इसके अलावा खेतो में बनाएं गए नर्सरी को भी…
भुपदेवपुर थाना क्षेत्र के रक्सापाली में रविवार देर रात असमाजिक तत्वों ने किसान के खेत में लगी बरबटी,करेला की तैयार फसल को नष्ट कर दिया. इसके अलावा खेतो में बनाएं गए नर्सरी को क्षतिग्रस्त करते हुए नष्ट कर दिया. किसानों ने इसकी सूचना लिखित रूप से भुपदेवपुर थाना को देते हुए असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग किया है. किसान के फसल व पौधा नष्ट करने से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
फसल के नष्ट करने और तैयार फसल को बर्बाद करने के बाद किसान और ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं. आक्रोशित किसान थाना पहुंचा तथा थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग किया. किसान ने बताया कि असमाजिक तत्वों के द्वारा फसल को नष्ट कर देने से मुझे को लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
किसान को हुआ भारी नुकसान

वर्तमान में करेला बाजार मे 35-40 रुपए और बरबटी 40 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है. करेला फसल के नष्ट करने से भारी नुकसान हुआ है. किसान ने बताया कि कर्ज लेकर किसी तरह सब्जी फसल लगाएं थे. फसलों को नष्ट कर देने से भारी नुकसान हुआ है. समस्या है कि कैसे फसल लगाने के कर्ज भरुगा,कैसे कामगारों मजदूरी दूंगा कैसे परिवार का जीविकोपार्जन चलेगा और कैसे खेती पुनः करुगा.आर्थिक ही नहीं मानसिक रूप से असमाजिक तत्वों ने किसान की कमर तोड़ दिया है.

भुपदेवपुर थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. किसान के साथ गलत किया गया है. जांच की जा रही है, दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.




