आप सभी को ज्ञात ही होगा महाप्रभु के चाहने मानने पूजने वालो की लम्बी … नवनिर्मित भगवान महाप्रभु जगन्नाथ के मंदिर की स्थापना भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा.इसके लिए पूरी तैयारी समिति द्वारा कर ली गई है.पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में भारी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचने की संभावना है
.काफी लंबे समय के अंतराल पर आखिरकार महाप्रभु के स्नेह आर्शीवाद से ग्राम वासियों ने जन सहयोग से भव्य नवनिर्मित भगवान महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर का जिर्णोद्धार किया जा सका और प्राण प्रतिष्ठा समारोह उत्साह उमंग के साथ संपन्न होने जा रहा है.रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड अंतर्गत एवं चित्रोत्पला महानदी गंगा के गोद में बसी ग्राम पडिगांव में महाप्रभु जगन्नाथ के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 20 अप्रैल को कलशयात्रा से प्रारंभ होगा.प्राण प्रतिष्ठा का यह कार्यक्रम 5 दिनों तक चलेगा.प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान के साथ 23 अप्रैल को मंदिर में देवताओं की मूर्ति की स्थापना की जावेगी.सरिया रायगढ़ मार्ग पर महानदी तट बसा ग्राम पड़िगांव में जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामवासी एवं समिति प्रबंधन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है.इस अवसर पर ग्रामवासी सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के साथ बाजे गाजे कीर्तन भजन करते हुए भव्य कलश यात्रा का आयोजन 20 अप्रैल को किया गया है. चित्रोत्पला गंगा महानदी सूरजगढ़ से करीब चार किलोमीटर की यात्रा कर कलश यात्रा पडिगांव पहुंचेगी और मंदिर परिसर में स्थापना की जावेगी तथा भगवान जगन्नाथ के मंदिर की स्थापना के लिए 21 अप्रैल शुक्रवार से यज्ञशाला प्रतिष्ठा के साथ अनुष्ठान प्रारंभ होगा .इसके साथ ही साथ यहां 20 अप्रैल से 23 अप्रैल तक कंस दरबार एवं उड़ीसा की अपेरा नाटक का आयोजन भी संपन्न होंगे.प्रतिदिन यहां कटक से पधारे महाराज सत्य चैतन्य जी के द्वारा प्रवचन का आयोजन संध्या 6 से 8 रात तक संपन्न होगा. विशाल परिसर पर मीना बाजार एवं कंस दरबार का आयोजन किया गया है
150 साल पुराना मंदिर…
ग्रामीण जनों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पडिगांव में 150 वर्ष पुराना जगन्नाथ मंदिर था. जिसका जीर्णोद्धार ग्रामवासियों द्वारा किया गया है. अब नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न होगा.
पंडित गुणनिधि सतपथी आचार्य
पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे
हमारे ग्राम पडिगांव में भव्य नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर सहित गांव के जितने भी मंदिर हैं.सभी में मूर्ति स्थापना की जावेगी.इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है.साथ ही साथ मीना बाजार एवं उड़ीसा के अपेरा नाटक का आयोजन होगा.
सत्यनारायण प्रधान सरपंच
महा भंडारे का आयोजन
पडिगांव में आयोजित जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस पुनीत अवसर पर ग्राम वासियों ने श्रद्धालुओं के लिए महा भंडारे का आयोजन किया है.20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक यहां महा भंडारे का आयोजन किया गया है.श्रद्धालुओं से निवेदन है कि मंदिर दर्शन कर एवं प्रवचन में उपस्थित होकर भंडारे में भी ग्रहण कर पुण्य के भागी बने.
चूड़ामणि मेहर समिति सदस्य