शहीदों का योगदान सदैव रहेगा अविस्मरणीय-मुख्यमंत्री
शहीदों का योगदान सदैव रहेगा अविस्मरणीय-मुख्यमंत्री
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिवारजनों को किया गया सम्मानित
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने घर जाकर किया सम्मान
रायगढ़, 1 नवम्बर 2019/ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों के परिवारजनों को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की ओर से कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने उनके निवास पहुँचकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी और स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने अपने संदेश में कहा कि राज्य के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया था तथा शोषण मुक्त, भयमुक्त, समतावादी, स्वस्थ एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ राज्य की संकल्पना की थी। साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में जारी ङ्क्षहसक संघर्ष को समाप्त करने में राज्य की सैकड़ों सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी है, उनका योगदान भी सदैव अविस्मरणीय रहेगा। राज्य गठन के इस पावन अवसर पर मैं उन सभी महान विभूतियों को कृतज्ञता पूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं तथा हम ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़Ó के मूल मंत्र के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीदों के आशा अनुरूप राज्य निर्माण के लिए संकल्पित है।
कलेक्टर यशवंत कुमार ने सभी सेनानियों तथा शहीदों के परिवारजनों को राज्य स्थापना दिवस की गाड़ा-गाड़ा बधाई दी और स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को एक सशक्त राज्य के रूप में स्थापित करने में सभी शहीदों का बलिदान और योगदान अतुलनीय है तथा हम उनकी वीरता एवं आप सभी परिवारजनों के साहस को शत-शत नमन करते है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्री दयाराम ठेठवार, स्व.श्री रामकुमार अग्रवाल, स्व.श्री हरिशचंद्र अग्रवाल, स्व.श्री तोड़ाराम जोगी, स्व.श्री अमरनाथ तिवारी, स्व.श्री मामा बनारसी लाल तिवारी, स्व.श्री दुलीचंद शर्मा, स्व.श्री रामकिशन लुटेरिया, स्व.श्री किशोरी मोहन त्रिपाठी, स्व.श्री ब्रजभूषण शर्मा तथा पुलिस विभाग अंतर्गत शहीद स्व.श्री सुभाष बेहरा, स्व.श्री लक्ष्मीनारायण राठिया, स्व.श्री बीर सिंह श्रीवास, स्व. श्री राघवराम ओझा, स्व. श्री सुखसाय भगत, स्व. श्री शिव कुमार सिदार, स्व. श्री तनिकलाल पटेल, श्री राजाराम एक्का, स्व.श्री पंचराम भगत एवं स्व.श्री रोहित कुमार सिदार के परिवारजनों को बधाई एवं शुभकामना संदेश तथा स्मृति स्वरूप उपहार भेंट किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीएम रायगढ़ आशीष देवांगन तथा पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व शहीदों के परिजन उपस्थित रहे।