खरसिया क्षेत्र में शुरू हुई मोबाइल मेडिकल यूनिट
मेहत्तर उरांव अध्यक्ष ,कृष्ण कुमार पटैल उपाध्यक्ष खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कृष्ण कुमार पटैल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया ने मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री,क्षेत्रीय विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का किए धन्यवाद
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना से लाभान्वित होंगे ग्रामीण
खरसिया- रायगढ़ जिले के पश्चिमी क्षेत्र खरसिया विधानसभा वनांचल क्षेत्र तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन को जनपद अध्यक्ष मेहत्तरराम उरांव, जनपद उपाध्यक्ष कृष्णकुमार पटेल,खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अभिषेक पटेल तथा डॉ.एसके राठिया, डॉ अजय शंकर पटेल सूरज पटेल बी पी एम के सी पटेल व समस्त अधिकारी कर्मचारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले से हरी झंडी दिखाकर खरसिया विधानसभा के सिरमौर बरगढ़ खोला के ग्राम डोमनारा में लगे बाजार के लिए रवाना किया।
कृष्ण कुमार पटेल जनपद उपाध्यक्ष खरसिया ने बताया कि खरसिया आदिवासी ब्लॉक है यहां हमारे बरगढ़ खोला के रहवासियों बीमारी के दौरान हॉस्पिट नहीं पहुंच पाने वाले बुजुर्ग और माता बहनों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव बाबा और हमारे क्षेत्रीय विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने जिले में पहेली शुरुआत खरसिया विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले को मोबाइल मेडिकल यूनिट उपलब्ध कराने के लिए दिल से धन्यवाद और लोगों से आग्रह किए कि शासन के मनसा अनुरूप आप सभी क्षेत्रवासी उपरोक्त सेवा का लाभ लेंगे
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अभिषेक पटेल ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ,स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव स्थानिय विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल,जिलाधीश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शासन प्रशासन के मंशा अनुरुप खरसिया क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था के साथ सेवा उपलब्ध कराया जाएगा। छोटे छोटे गांव मुहल्ला हाट बाजार में अस्पतालों चिकित्सकों तथा अन्य सुविधाओं की कमी को लेकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना रहता है। ऐसे में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत ग्रामीण अंचल में भी गुणवत्ता पूर्वक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच पाएंगी। वहीं कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पैथोलॉजी प्रयोगशाला नहीं होने के कारण मरीजों को छोटी-छोटी जांच के लिए भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले सिविल खरसिया तक आना पड़ता है।
अब मोबाइल मेडिकल यूनिट में ही रक्तचाप,मधुमेह, सिकलसेल, एनीमिया, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों के लिए खून की जांच तथा अनुभवी डॉक्टर उपलब्ध होंगे और यह सब बिल्कुल नि:शुल्क होगा। ऐसे में बीमार व्यक्तियों को त्वरित इलाज सुलभ हो सकेगा।
रायगढ़ जिले में कुल 04 मोबाइल मेडिकल वैन प्राप्त हुई हैं। जो खरसिया, पुसौर,घरघोड़ा और धर्मजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से संचालित होंगी।
खरसिया विकास खण्ड के लिए गुरुवार को चपले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले से मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन डोमनारा के लिए गुरुवार को
जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के कर कमलों से हरि झण्डी दिखा रवाना किया गया ।
इस अवसर पर डॉ.अजयशंकर पटेल,डाॅ नवीन बीपीएम सूरज पटेल,के.सी पटेल सहित पूरा हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहा।