वजह न बन जाए NH49 पुल ढहने का…

वजह न बन जाए NH49 पुल ढहने का.

..
रायगढ़ जिला औद्योगिक क्षेत्र, गौण खनिज संपदा के लिए जाना और पहचाना जाता है हम बात कर रहे हैं मांड नदी में रेत खनन और व्यवसाय नियम 2019 की रिवर्स ऑक्सन नीलामी के बातों को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ग्राम सभा में खादान स्वीकृति के लिए प्रस्ताव ग्राम पंचायत सचिव ने पारित कर लिया ।

जुमा-जुमा चार दिन ही तों नहीं हुआ है कोरोना पाॅजिटिव के संख्या पंचायत में सैकड़ा पार किए…यह हम नहीं वायरल हुए लेटर में उल्लेखित शब्दों में स्पष्ट…वह अलग बात रसूकदार के आगे बौना हो गया शासन- प्रशासन के नुमाइंदा और पुलिस थाने में दर्ज नही हुआ अपराध …

कोरोना है फैलने दो और फैलाने दो इसी तर्ज पर ग्राम रक्सापाली में ग्राम सभा खादान स्वीकृति के ग्राम सभा….

प्रस्ताव भी पास हो गया ऐसा लोगों में चर्चा है। चलिए छोड़िए रसूख के आगे शासन-प्रशासन में ऐसा होते रहता है इससे क्या लेना देना हमारे पाठको को कानाफूंसी के लिए छोड़ देते है …
आते हैं काम की बात पर…

आपको ज्ञात होगा ही राष्ट्रीय राजमार्ग 49 बिलासपुर से उड़ीसा के लिए निर्माणाधीन है जिसमें रायगढ़ जिले की कई नदी नालों में पुल का निर्माण चल रहा है चपले चौक से रायगढ़ के लिए कनमुरा और रक्सापाली के मध्य में बहने वाली मांड नदी में लाखों करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण कार्य जारी है

उपरोक्त बातों की जानकारी शासन प्रशासन के नुमाइंदों को बखूबी है यह हम नहीं उनके द्वारा पुल निर्माण करने वाले ठेकेदार को शासकीय भूमि में वर्षाऋतु में स्वीकृत खसरा नम्बर और रकबे पर पुल के पीलहर (पाया) निर्माण से उत्खनन में भण्डारन के लिए दिए दस्तावेजो मे है….

जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव पटवारी तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ जिले के साथ आला अधिकारियों को भी तों है न…?

यही कहेंगे न ग्राम पंचायत रक्सापाली सचिव की लापरवाही की वजह से लाखों-करोड़ों में निर्माणाधीन मांड नदी का पुल

चंद दिनों में ही रेत खनन से क्षतिग्रस्त होकर ढ़ह जाएगा समय रहते उपरोक्त रेत खदान का नीलामी प्रक्रिया को जिले के जिम्मेदार आला अधिकारी संज्ञान ले रोक न लागाने पर वह दिन दूर नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 49 का पुल धाराशाही हो जाएगा…
अब देखने वाली बात है कि जिले के जिम्मेदार अधिकारी उपरोक्त लापरवाही झोल-झाल के जिम्मेदार किसे मान कार्यवाही करते हैं या रेत खदान की नीलामी पर रोक लगाया जाता है …




