
संतोष यादव @खरसिया। भाईबहन के प्यार का प्रतीक भैया दूज का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया ।
इस दौरान भाईयों के माथे टीके से सजे दिखाई दिये। दिन भर बहनों का अपने भाईयों के यहां टीका लगाने के लिये पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।
माथे पर टीका लगाते हुए बहनों ने अपने भाईयों की सलामती एवं दीघायु की कामना की। बहन भाई के प्रेम को दर्शाता भैया दूज का त्यौहार शहर में उल्लास से मनाया गया। भाई बहन के अटूट प्रेम को सूत्र में पिरोते इस त्यौहार को जितना उत्साह बहनों में दिखा उतने ही भाई भी उत्साहित दिखे।




