छत्तीसगढ़रायगढ़

युवा उत्सव में युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा का जौहर,नेहरू युवा केन्द्र के संयोजन में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं…

रायगढ़। शहर के पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ द्वारा 14 जुलाई को विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को आजादी के अमृत काल के पंच प्राणों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव का अयोजन किया गया ।

इस अयोजन की अध्यक्षता कर रहे नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ के जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम में युवाओं के लिए भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, मोबाइल फोन फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सामुहिक सांस्कृतिक नृत्य की प्रतियोगिता रखी गई जिनका विषय अमृत काल के पंच प्राण यानी विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिकों का कर्तव्य रहा, साथ ही प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार राशि भी रखी गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्यों के अलावा बाकि अन्य प्रतियोगिताओं की शुरुआत प्रातः 11 बजे हुई जो की एक घंटे की समयावधि में 12 बजे पूर्ण हुई, इसके पश्चात ही सांस्कृतिक नृत्यों की प्रतियोगिता शुरू हुई।

इस युवा उत्सव के सफल आयोजन में जिनकी सहभागीता महत्वपूर्ण रही उनमें स्थानीय महाविद्यालयों, विद्यालयों, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक और कृषि विज्ञान केन्द्र व इफ्को रहे जिन्होंने अपना स्टॉल लगाकर जरूरतमंद युवाओं को आवश्यक जानकारी प्रदान की , नेहरू युवा केन्द्र ने इनको आभार प्रकट किया ।

प्रतियोगिताओं के ये रहे परिणाम
जिला युवा उत्सव में कुल 05 प्रतियोगिताओं का अयोजन हुआ जिसमे भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सताक्षी यादव ने प्राप्त किया जो अब राज्यस्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे, द्वितीय स्थान खुशी सिंह और तृतीय स्थान शांभवी तिवारी ने प्राप्त किया। काव्य लेखन की जो प्रतियोगिता हुईं उसमे प्रथम स्थान पर रहीं केशिका साहू, द्वितीय स्थान पर ज्योति साहू रही अब ये दोनों विजेता रायपुर में अपनी कलम का जादू दिखाएंगे, इसमें तृतीय स्थान बजरंग गुप्ता ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में नितिन चौहान प्रथम रहे, द्वितीय स्थान पर महक देवांगन रहे, जिन्हे राज्यस्तर में जानें का मौका मिलेगा और तृतीय स्थान पर अमर सिदार रहे। मोबाइल फ़ोन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रीतम यादव ने, दूसरे पर अभिषेक सोनी रहे ये दोनों विजेता भी रायपुर में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे और नवीन महंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी तरह सामुहिक सांस्कृतिक नृत्य में शासकीय महाविद्यालय तमनार की की टीम ने बाजी मारी जो रायपुर में अपना प्रदर्शन करेंगे द्वितीय स्थान पर जेएसपी कोसमनारा की टीम रही और डिग्री कॉलेज सारंगढ़ की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को प्रमाण पत्रों सहित मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया और साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अधिकारी द्वारा मोमेंटो भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में इन्होंने निभाई महत्त्वपूर्ण भूमिका
जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे के नेतृत्व में आयोजित जिला युवा उत्सव कार्यक्रम के सुचारू संचालन में विशेष सहयोगी के रूप में मशहूर कलाविद मनोज श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल , नेहरू युवा केन्द्र के लेखपाल और कार्यक्रम सहायक राहुल गोस्वामी, युवा स्वयंसेवक हेमा बेहरा, गीता जोल्हे, नीरज सहिस , मिलन प्रधान, दिलीप प्रधान, अक्षय भास्कर, डोलनारायण साहू, युवा मंडलों से सुशांत पटनायक , अंजली सोनी, धीरज, पूर्णिमा सिदार, चांद, आलोक रंजन दुबे की अहम भूमिका रही साथ ही इस कार्यक्रम का बेहतरीन मंच संचालन कर नवीन कुमार दुबे ने सारे दर्शकों का मन मोह लिया। इस युवा उत्सव के सफल आयोजन में जिनकी सहभागीता महत्वपूर्ण रही उनमें स्थानीय महाविद्यालयों, विद्यालयों, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक और कृषि विज्ञान केन्द्र व इफ्को रहे जिन्होंने अपना स्टॉल लगाकर जरूरतमंद युवाओं को आवश्यक जानकारी प्रदान की , नेहरू युवा केन्द्र ने इनको आभार प्रकट किया ।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!