छत्तीसगढ़

शासन ने दिए नए मल्टी लेवल कॉम्प्लेक्स के टेंडर जारी करने के आदेश, तीन महीने से शुरू होगा काम…

रायगढ़-गुरुवार को नगर निगम को शासन से 14 करोड़ रुपए का संजय मार्केट मल्टीलेवल कॉम्प्लेक्स की प्रशासकीय स्वीकृति के साथ ही टेंडर जारी करने के आदेश मिल गए हैं। हफ्तेभर में टेंडर जारी होगा। 21 दिन के भीतर आवेदन लिए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया के बाद लगभग तीन महीने में शहर का सबसे बड़ा डेली मार्केट का कायाकल्प शुरू होगा।जिला मुख्यालय में संजय मार्केट यानि सब्जी बाजार सबसे बड़ा डेली मार्केट है। यहां सब्जियों के साथ ही फल, राशन, कपड़े, फुटवेयर, डिस्पोजेबल्स समेत अन्य दुकानें हैं। शहर के साथ ही आसपास के लोग यहां खरीदारी के लिए आते हैं। सड़क के स्तर से नीचे होने के कारण यहां न केवल बारिश के दिनों में नाले का पानी भर जाता है बल्कि व्यवसायियों को पानी, शौचालय, ग्राहकों को पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं। 2010 से बनी संजय मार्केट उन्नयन की योजना को 11 साल बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनवरी 2021 को स्वीकृति दी। इसके बाद नक्शा फाइनल करने में देर और कोरोना के कारण देर हुई। अब शासन ने इसे हरी झंडी दे दी है।विवाद भी कम नहीं… पसरा व दुकानों पर खींचताननगर निगम में कांग्रेसी पार्षद इस नक्शे को अंतिम बता रहे हैं लेकिन माना जा रहा है कि इस पर विवाद होगा। सालों तक मार्केट उन्नयन नहीं होने की बड़ी वजह पसरों को लेकर विवाद है। यहां नगर निगम से जुड़े और शहर के छुटभैया नेता टाइप के लोगों ने दो-तीन पसरे अपने नाम से घेरे हुए हैं। ये पसरे गांव से आने वाले सब्जी विक्रेताओं का किराए पर दिए गए हैं। 64 वर्गफीट के पसरे का निर्माण होने के बाद आवंटन से पहले असली सब्जी विक्रेता का सत्यापन होगा। इससे पसरों का अतिक्रमण नहीं हो सकेगा। दुकान के आवंटन पर भी विवाद हो सकता है।ऐसा होगा नए मार्केट का स्वरूप85 हजार 842 वर्गफीट जमीन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स के साथ ही पार्किंग और दूसरे बुनियादी इंतजाम होंगे। 70 हजार 632 वर्गफीट पर तीन शौचालय और पार्किंग स्थल होगा। मार्केट में 64 वर्गफीट के 556 पसरे (स्टॉल) होंगे। 100 फीट की 106 दुकानें होंगी। मार्केट में 1200 बाइक और कारें खड़ी की जा सकेंगी।

अभी जिस नक्शे को अंतिम माना जा रहा है उसके मुताबिक मार्केट में प्रवेश और निकास के लिए 5 गेट होंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!